नालंदा: पूर्ण शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) को सफल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के तल्ख तेवर के बाद उत्पाद विभाग की टीम काफी सक्रिय दिखाई दे रही है. इसका असर उनके गृह क्षेत्र नालंदा जिले में भी देखने को मिल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम (Nalanda Excise Department Team) ने मंगलवार को दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मेघि नगमा गांव में छापेमारी कर एक को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें - जेल से रिहाई के बाद ससुर छलका रहा था जाम.. महज कुछ घंटे बाद दामाद के साथ जाना पड़ा दोबारा जेल
उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली की होम्योपैथिक दवा का दुरुपयोग कर विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार को दबोचा गया. उसके पास से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया गया.
उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर उत्पाद विभाग की टीम ने मेगी नगमा गांव के एक घर मे छापेमारी की. वहां होम्योपैथी दवा हिपर सल्फर पाया गया. उसमें 91 प्रतिशत अल्कोहल पाया जाता है. उसका निर्माण विदेशी शराब बनाने में किया जा रहा था. छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने होम्योपैथिक दवा, शराब के विभिन्न ब्रांड के रैपर, बोतल और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये.
बता दें कि इस मामले में एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले से अन्य लोगों के जुड़े होने की आशंका जताते हुए छापेमारी करने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें - Katihar Crime News: महानंदा एक्सप्रेस में लावारिस बैग से 259 बोतल विदेशी शराब बरामद
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP