ETV Bharat / state

नालंदा: खादी ग्रामोद्योग संघ ने उठाया मास्क और गमछा बनाने का बीड़ा, लोगों में नि:शुल्क वितरण शुरू - masks and towel

खादी ग्रामोद्योग संघ ने बड़े पैमाने पर मास्क और गमछा बनाना शुरु किया है. फिलहाल प्रतिदिन 500 मास्क तैयार किए जा रहे हैं.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : May 1, 2020, 8:52 PM IST

नालंदा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को अनिवार्य रुप से मास्क लगाने को कहा है. वहीं कई जगहों पर मास्क की कमी को देखते हुए खादी ग्रामोद्योग संघ ने मास्क निर्माण का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल प्रतिदिन 500 मास्क तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही गमछा भी तैयार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बनाए जा रहे गमछा और मास्क को कोरोना वारियर्स के साथ-साथ शहर वासियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. खादी ग्रामोद्योग संघ ने इसकी आवश्यकता को देखते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बांटने की बात कही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गमछा के इस्तेमाल की अपील के बाद इसकी भी डिमांड काफी बढ़ गयी है. इसको देखते हुए खादी ग्रामोद्योग संघ ने बड़े पैमाने पर मास्क और गमछा बनाना शुरु किया है. बता दें कि यहां तैयार किए जा रहे मास्क धोने योग्य है ताकि लोग अधिक दिनों तक इसका इस्तेमाल कर सकें.

लोगों के बीच मास्क का वितरण
लोगों के बीच मास्क का वितरण

सरकार से मदद की जरूरत
वहीं संघ से जुड़े सदस्यों का कहना है कि सरकार की ओर से खादी को सहायता मिलनी चाहिए. इससे अधिक से अधिक लोगों तक इसके वितरण में सहायता मिलेगी. उन्होंने मास्क और गमछा निर्माण के लिए सरकारी अनुदान की मांग की ताकि इसके निर्माण में तेजी आए.

नालंदा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को अनिवार्य रुप से मास्क लगाने को कहा है. वहीं कई जगहों पर मास्क की कमी को देखते हुए खादी ग्रामोद्योग संघ ने मास्क निर्माण का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल प्रतिदिन 500 मास्क तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही गमछा भी तैयार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बनाए जा रहे गमछा और मास्क को कोरोना वारियर्स के साथ-साथ शहर वासियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. खादी ग्रामोद्योग संघ ने इसकी आवश्यकता को देखते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बांटने की बात कही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गमछा के इस्तेमाल की अपील के बाद इसकी भी डिमांड काफी बढ़ गयी है. इसको देखते हुए खादी ग्रामोद्योग संघ ने बड़े पैमाने पर मास्क और गमछा बनाना शुरु किया है. बता दें कि यहां तैयार किए जा रहे मास्क धोने योग्य है ताकि लोग अधिक दिनों तक इसका इस्तेमाल कर सकें.

लोगों के बीच मास्क का वितरण
लोगों के बीच मास्क का वितरण

सरकार से मदद की जरूरत
वहीं संघ से जुड़े सदस्यों का कहना है कि सरकार की ओर से खादी को सहायता मिलनी चाहिए. इससे अधिक से अधिक लोगों तक इसके वितरण में सहायता मिलेगी. उन्होंने मास्क और गमछा निर्माण के लिए सरकारी अनुदान की मांग की ताकि इसके निर्माण में तेजी आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.