नालंदा (बिहार शरीफ): कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने घर वापस लौट चुके हैं. इन प्रवासी मजदूरों को अपने गृह जिलों में ही रोजगार मिल सके, इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है. बिहार शरीफ के जिला नियोजन एवं परामर्श केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें कुल 25 प्रवासी श्रमिकों को काम दिया गया.
रोजगार मेला का आयोजन
बता दें कि कृषि के क्षेत्र में लंबे समय से काम करने वाली शिवशक्ति बायोटेक कंपनी को प्रवासी श्रमिकों को सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का काम दिया गया है. रविवार को प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि श्रमिकों को नौकरी देना आसान है, क्योंकि इन श्रमिकों को नौकरी का महत्व पता है.
25 श्रमिकों को मिला काम
उन्होंने कहा कि काम किस प्रकार किया जाता है, यह सभी श्रमिक अच्छी तरह जानते है. इन श्रमिकों को काम देना कंपनी के लिए भी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने पूर्व में भी कई लोगों को काम दिया है जो लगातार काम कर रहे हैं. रविवार को 25 लोगों को काम दिया गया. आगे भी जरूरत के अनुसार लोगों को काम दिया जाएगा. वहीं नौकरी मिलने के बाद सभी श्रमिक काफी खुश नजर आए. श्रमिकों का कहना है कि अगर उन्हें अपने घर के आस पास ही नौकरी मिल जाती है तो वो बाहर नहीं जाना चाहेंगे.