नालंदा: बुधवार रात एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से जिले के नूरसराय थाना में पदस्थापित एक जमादार की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस लाइन में उनको अंतिम विदाई दी गयी.
बताया जाता है कि नूरसराय थाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जमादार पवन कुमार चुनावी ड्यूटी में लगे थे. रात्रि करीब 2 बजे वाहन चेकिंग के दौरान पटना की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने पवन कुमार को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. मृतक एक साल पूर्व ही नूरसराय थाना में पदस्थापित हुए थे.
कई जिलों में दे चुके थे सेवा
पवन कुमार लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना के नंदगांव के स्व. तारणी सिंह के पुत्र थे. पवन कुमार ने 1988 में पुलिस विभाग ज्वाइन किया था. उस समय से अब तक उन्होंने पटना, समस्तीपुर, मधुबनी, सहरसा में अपनी सेवा दी थी.
जिले में इससे पहले भी हुई है ऐसी घटना
मालूम हो कि विगत 19 फरवरी 2019 को भी जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में पुलिस गस्ती के दौरान बेकाबू ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी थी, जिसमें जामदार कार्तिक कुमार की मौत हो गयी थी. इस घटना में गाड़ी पर सवार 3 सिपाही भी जख्मी हो गए थे.