नालंदाः जनता दल यूनाइटेड के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव त्रिनयन कुमार ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अभी से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में मिलने वाले फसल नुकसान की राशि को गबन करने के लिए बिचौलिया हावी हो चुके है.
जेडीयू नेता ने कृषि पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जेडीयू नेता ने बताया कि हजारों किसानों के फसल का नुकसान इस बार बाढ़ त्रासदी से हुआ है. इस बाढ़ से हुए नुकसान को जदयू किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अस्थावां और बिंद प्रखंड के गांव-गांव जाकर जांच कर रहे हैं. ताकि फसल नुकसान की सही जानकारी सरकार को दी जा सके.
योजना की राशि में गड़बड़ी का आरोप
प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सचेत करते हुए जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर बाढ़ क्षति से जुड़े योजना की राशि में गड़बड़ी की जाती है तो किसान प्रकोष्ठ इस मामले को लेकर आंदोलन करेगा. जिसकी जवाबदेही यहां के स्थानीय प्रशासन की होगी.
'योजनाओं में रखी जाएगी पारदर्शिता'
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार निगम ने भी इस बार बाढ़ से जुड़े योजनाओं में पारदर्शिता रखने की बात कही और किसी भी तरह से प्रखंड कार्यालय में बिचौलिये के हावी होने से इंकार किया.