नालन्दा(अस्थावां): जिले में जेडीयू की ओर से चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जेडीयू के किसान प्रकोष्ठ ने चाइनीज सामानों को जलाकर विरोध किया. इस प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय और चीन मुर्दाबाद के जमककर नारे लगाए गए.
इस मौके पर जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री त्रिनयन कुमार ने कहा कि सरकार ने टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप पर भारत में बैन लगा दिया है. वहीं, बिहार सरकार ने चीनी कंपनियों से मेगा बजट छीन लिया है. चीन हमारे देश के लिए खतरा है. इसीलिए हमारे जाबांज सैनिकों पर हमला करने वाले चीन को सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, हम सभी का दायित्व है कि चाइनीज सामानों का उपयोग ना करें.
स्वदेशी अपनाने की अपील
इसके साथ ही नेताओं ने कहा कि हम अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं. हमें स्वदेशी को अपनाकर आगे बढ़ना होगा. इस मौके पर उन्हों ने लोगों से देश में बनी वस्तुओं को उपयोग करने की अपील की.