ETV Bharat / state

कन्हैया ने नालंदा में भरी हुंकार, कहा- देश को नफरत की आग में झोंक रही है मोदी सरकार - Kanhaiya Kumar in nalanda

सीपीआई नेता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. देश में तीन करोड़ 16 लाख लोगों की नौकरी चली गई. यही हालात रहे तो 2020 में भी 18 लाख लोगों की नौकरी जाएगी.

nalanda
कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 9:19 AM IST

नालंदाः जन गण मन यात्रा के दौरान रविवार को नालंदा पहुंचे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए देश को नफरत की आग में झोंकने का आरोप लगाया.

Nalanda
मंच पर कन्हैया कुमार व अन्य

'हक और इंसाफ की लड़ाई है'
कन्हैया कुमार ने बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में नालंदा के युवाओं को समझाते हुए कहा कि देश में जो साजिशें की जा रही हैं, उसे समझने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान कन्हैया ने कहा कि हमारी यह लड़ाई हीरो या नेता बनने की नहीं है, हक और इंसाफ की लड़ाई है, आने वाली पीढ़ियों को बचाने की लड़ाई है, जिसे गंभीरता से समझने की जरूरत है.

Nalanda
नालंदा में समर्थकों की भीड़

दोबारा देश नहीं बटने देंगे
कन्हैया ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत में हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने का काम किया था. देश की वर्तमान सरकार उसी सिद्धांत पर काम कर रही है. अंग्रेजों के साथ भी बैठकर चाय पर चर्चा करती थी, आज भी अंग्रेजों की तरह देश में काम कर रही है. लेकिन देश एक बार धर्म के आधार पर बंट चुका है, दोबारा हम बंटने नहीं देंगे. इसलिए हमारे पुरखों ने गोरों से लड़ाई लड़ने का काम किया था, हम भी चोरों से लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि देश के अंदर विषम परिस्थिति पैदा हो गई है. हिन्दू-मुस्लिम करके चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश की जाती है. लेकिन इन साजिशों के खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः 15 साल बाद भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं नीतीश कुमार!

'16 लाख लोगों की नौकरी गई'
सीपीआई नेता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. देश में तीन करोड़ 16 लाख लोगों की नौकरी चली गई. यही हालात रहे तो 2020 में भी 18 लाख लोगों की नौकरी जाएगी. इसलिए लोगों को इन साजिशों के खिलाफ आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि देश में 45 साल में सबसे ज्यादा गरीबी हालात आज हैं. इसलिए हमें अपनी आजादी की रक्षा, मूलभूत समस्याओं और आत्मसम्मान के लिए पूरी साजिश को नाकाम करना होगा.

नालंदाः जन गण मन यात्रा के दौरान रविवार को नालंदा पहुंचे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए देश को नफरत की आग में झोंकने का आरोप लगाया.

Nalanda
मंच पर कन्हैया कुमार व अन्य

'हक और इंसाफ की लड़ाई है'
कन्हैया कुमार ने बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मैदान में नालंदा के युवाओं को समझाते हुए कहा कि देश में जो साजिशें की जा रही हैं, उसे समझने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान कन्हैया ने कहा कि हमारी यह लड़ाई हीरो या नेता बनने की नहीं है, हक और इंसाफ की लड़ाई है, आने वाली पीढ़ियों को बचाने की लड़ाई है, जिसे गंभीरता से समझने की जरूरत है.

Nalanda
नालंदा में समर्थकों की भीड़

दोबारा देश नहीं बटने देंगे
कन्हैया ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत में हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने का काम किया था. देश की वर्तमान सरकार उसी सिद्धांत पर काम कर रही है. अंग्रेजों के साथ भी बैठकर चाय पर चर्चा करती थी, आज भी अंग्रेजों की तरह देश में काम कर रही है. लेकिन देश एक बार धर्म के आधार पर बंट चुका है, दोबारा हम बंटने नहीं देंगे. इसलिए हमारे पुरखों ने गोरों से लड़ाई लड़ने का काम किया था, हम भी चोरों से लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि देश के अंदर विषम परिस्थिति पैदा हो गई है. हिन्दू-मुस्लिम करके चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश की जाती है. लेकिन इन साजिशों के खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः 15 साल बाद भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं नीतीश कुमार!

'16 लाख लोगों की नौकरी गई'
सीपीआई नेता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. देश में तीन करोड़ 16 लाख लोगों की नौकरी चली गई. यही हालात रहे तो 2020 में भी 18 लाख लोगों की नौकरी जाएगी. इसलिए लोगों को इन साजिशों के खिलाफ आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि देश में 45 साल में सबसे ज्यादा गरीबी हालात आज हैं. इसलिए हमें अपनी आजादी की रक्षा, मूलभूत समस्याओं और आत्मसम्मान के लिए पूरी साजिश को नाकाम करना होगा.

Last Updated : Feb 17, 2020, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.