नालंदा: बिहार के नालंदा में इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों ने जमकर बवाल (Intermediate students protest in Nalanda ) काटा. बुधवार को परीक्षा देने से वंचित छात्रों ने समाहरणालय परिसर का घेराव किया. छात्रों का आरोप था कि दो मिनट की देरी होने पर भी अंदर नहीं घुसने दिया गया. वहीं परीक्षा में शामिल करने की गुहार लगाने पर पुलिस वालों ने जमकर पीटा. छात्र की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः Intermediate exam 2023: परीक्षा से 10 मिनट पहले तक प्रवेश कर पाएंगे परीक्षार्थी, हेल्पलाइन नंबर जारी
सैकड़ों छात्र परीक्षा देने से वंचितः नालंदा के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचने पर वंचित सैकड़ों छात्रों ने समाहरणालय परिसर का घेराव किया. इससे वहां आसपास यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है. इसको लेकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. छात्र व अभिभावकों का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों पर लाइन लंबा रहने की वजह से देर से पहुंचने पर अंदर घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है.
हंगामें में कई छात्र चोटिलः वहीं, इस हंगामे में पुलिस की पिटाई से कई छात्र चोटिल हुए हैं, जो जख्मी हैं. साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छात्र की पुलिस पिटाई करती दिख रही है. इससे इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. छात्रों की मांग है कि उनकी परीक्षा दूसरे जगह व्यवस्थित रूप से ली जाए, ताकि साल बर्बाद न हो. इसके अलावा छात्रों पर जिस तरह की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई है उसपर पुलिस कार्रवाई करे. नहीं तो प्रदर्शन और उग्र होगा.
दो मिनट की देरी होने पर बंद कर दिया गया गेटः परीक्षा देने से वंचित एक छात्र ने बताया कि वह केंद्र पर घुसने के लिए लाइन में खड़ा था. वह 9.15 मिनट पर आ गया था. जैसे ही 9.20 हुआ गेट बंद कर दिया गया और परीक्षार्थियों को गेट के बाहर कर दिया गया. कुछ छात्र जो दीवार फांदकर अंदर घुस गए थे. उन्हें भी बाहर निकाल दिया गया. इस कारण कई छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं. वहीं एक छात्र ने बताया कि वह रांची से परीक्षा देने आ रहा था. इस कारण ट्रैफिक में फंस गया और दो मिनट की देरी हो गई. इतने में ही मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया. जब मैंने काफी कहा तो मुझे पिटते-पिटते थाने तक लाया गया. परीक्षा में जिले से 47295 छात्र शामिल होंगे. जिनमें 25939 छात्र और 21356 छात्रा शामिल हैं.
"मैं केंद्र पर घुसने के लिए लाइन में खड़ा था. मैं 9.15 मिनट पर आ गया था. जैसे ही 9.20 हुआ गेट बंद कर दिया गया और परीक्षार्थियों को गेट के बाहर कर दिया गया. कुछ छात्र जो दीवार फांदकर अंदर घुस गए थे. उन्हें भी बाहर निकाल दिया गया. इस कारण कई छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं" - पीड़ित छात्र