नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे से बचाव के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन ड्राइव चल रहा है. अब तक करोड़ों लोगों ने इस वैक्सीन को लगवाया है. लेकिन नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड़ के सब्बैत पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो रहा था. लोग वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे थे. उनमें इसे लेकर भ्रम था. इसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक की परेशानी बढ़ी हुई थी.
यह भी पढ़ें - कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
मस्जिद से करना पड़ा एनांउस
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे थे. इसके बावजूद लोग वैक्सीन लेने से परहेज करते रहे. प्रशासन के निर्देशानुसार आज पुनः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी वैक्सीन के लिए सब्बैत पहुंचे. जहां लोग वैक्सीन लेने के लिए नहीं पहुंचे. अंत में मस्जिद के इमाम को वैक्सीन के लिए मस्जिद से एनांउस करना पड़ा. जिसके बाद लोग वैक्सीन लेने के लिए पहुंचने लगे.
वैक्सीन को लेकर लोगों को था संदेह
यह ऐसा पहला मामला है, जब दवा लेने के लिए भी मस्जिद से एनांउस करवाना पड़ा. बता दें कि सब्बैत काफी बड़ा पंचायत है. यह पंचायत शिक्षित भी है. इस पूरे पंचायत में कुल 11 गांव हैं. जिसमें सब्बैत पूर्वी, सब्बैत पश्चिमी, कोंदुपुर, शहजादनगर, खांड पर, नियमात नगर, भदारी आदि शामिल हैं. इस पंचायत की आबादी करीब दस हजार है. यहां से कई लोग देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी रहते हैं. इसके बावजूद वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी भ्रम था.
जागरूक करने की अपील
विगत दो माह पूर्व ही सब्बैत पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित भी किया गया था. वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील भी की गयी थी. लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता की काफी कमी देखी गयी. लोग वैक्सीन नहीं ले रहे थे. आखिरकार मस्जिद के इमाम के कहने के बाद ही लोगों ने वैक्सीन लेना शुरू किया.