ETV Bharat / state

डॉक्टर पर हमले के विरोध में नालंदा में IMA की हड़ताल, इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवा ठप - Bihar News

Bihar Doctor Strike: बिहार के नालंदा में डॉक्टरों की हड़ताल देखने को मिली. सभी डॉक्टर पूर्णिया में एक डॉक्टर के साथ हुई मारपीट का विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर IMA की ओर से पूरे में बिहार में एक दिवसीय हड़ताल की गई. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में डॉक्टरों की हड़ताल
नालंदा में डॉक्टरों की हड़ताल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 1:03 PM IST

नालंदा में डॉक्टरों की हड़ताल

नालंदाः डॉक्टर पर हमला के विरोध में पूरे बिहार में डॉक्टरों की हड़ताल रही. नालंदा जिले में भी इसका असर देखने को मिला. सदर अस्पताल में इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाए बाधित रही. जिला मुख्यालय बिहाशरीफ सदर अस्पताल में मरीज़ और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. ओपीडी बंद रहने से कई मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए.

एमरजेंसी सेवाएं चालूः इलाज कराने के लिए आए मरीजों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि आज डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिससे इलाज के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बिहारशरीफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि IMA और भाषा की ओर से एक दिवसीय हड़ताल की गई है. आगे जो IMA का निर्देश होगा उसके तहत हमलोग काम करेंगे. एमरजेंसी सेवाएं सुचारू ढंग से चल रहा है.

"पूर्णिया में डॉ. राजेश पासवान के साथ लोगों ने मारपीट की थी. लोगों की पिटाई से वे जख्मी हो गए थे. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसी के विरोध में पूरे बिहार में IMA और भाषा की ओर से हड़ताल की जा रही है. इस हड़ताल में इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया है." -डॉ. अशोक कुमार, उपाधीक्षक, नालंदा

पूर्णिया में डॉक्टर पर हमलाः दरअसल, पिछले दिनों डॉ राजेश कुमार के क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई थी. इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की. इस दौरान डॉ. राजेश कुमार के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. हालत नाजूक होने से पटना से दिल्ली रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

डॉक्टर पर हमले के विरोध में सरकारी अस्पतालों में हड़ताल, इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं ठप, 22 को IMA की आपात बैठक

CSBC Constable Exam Cancelled : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से दुखी अभ्यर्थी ने खाया जहर, GMCH में चल रहा इलाज

नालंदा में डॉक्टरों की हड़ताल

नालंदाः डॉक्टर पर हमला के विरोध में पूरे बिहार में डॉक्टरों की हड़ताल रही. नालंदा जिले में भी इसका असर देखने को मिला. सदर अस्पताल में इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाए बाधित रही. जिला मुख्यालय बिहाशरीफ सदर अस्पताल में मरीज़ और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. ओपीडी बंद रहने से कई मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए.

एमरजेंसी सेवाएं चालूः इलाज कराने के लिए आए मरीजों ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि आज डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिससे इलाज के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बिहारशरीफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि IMA और भाषा की ओर से एक दिवसीय हड़ताल की गई है. आगे जो IMA का निर्देश होगा उसके तहत हमलोग काम करेंगे. एमरजेंसी सेवाएं सुचारू ढंग से चल रहा है.

"पूर्णिया में डॉ. राजेश पासवान के साथ लोगों ने मारपीट की थी. लोगों की पिटाई से वे जख्मी हो गए थे. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसी के विरोध में पूरे बिहार में IMA और भाषा की ओर से हड़ताल की जा रही है. इस हड़ताल में इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया है." -डॉ. अशोक कुमार, उपाधीक्षक, नालंदा

पूर्णिया में डॉक्टर पर हमलाः दरअसल, पिछले दिनों डॉ राजेश कुमार के क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई थी. इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की. इस दौरान डॉ. राजेश कुमार के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. हालत नाजूक होने से पटना से दिल्ली रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज चल रहा है.

डॉक्टर पर हमले के विरोध में सरकारी अस्पतालों में हड़ताल, इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं ठप, 22 को IMA की आपात बैठक

CSBC Constable Exam Cancelled : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से दुखी अभ्यर्थी ने खाया जहर, GMCH में चल रहा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.