ETV Bharat / state

नालंदा: शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, किसी की गिरफ्तारी नहीं - accused escaped from the scene

नालंदा में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का जिला प्रशासन ने छापेमारी कर भंडाफोड़ कर दिया. शाराब की अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में देसी-शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए.

अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री
अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:54 PM IST

नालंदा: जिले में चल रहे अवैध शराब को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को मिली सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने नूरसराय थाना के मल बिगहा गांव में कार्रवाई करते हुए करीब पांच घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की.

मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से 140 लीटर देसी शराब और आठ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की. टीम ने 200 लीटर के 150 लोहे और प्लास्टिक के ड्रम जब्त किए हैं. इसके अलावा शराब बनाने के कई छोटे और बड़े उपकरण, पैकिंग मशीन, प्लास्टिक के रैपर, बोतल और शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल भी बरामद किया है. कई भट्टियों को भी तोड़ा गया.

सभी आरोपी मौके से फरार
टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बरामद अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तारी के लिये आरोपियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस गांव से बिहारशरीफ शहर समेत जिले के कई प्रखंडों में चोरी छिपे शराब की आपूर्ति की जा रही थी.

नालंदा: जिले में चल रहे अवैध शराब को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को मिली सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने नूरसराय थाना के मल बिगहा गांव में कार्रवाई करते हुए करीब पांच घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की.

मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से 140 लीटर देसी शराब और आठ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की. टीम ने 200 लीटर के 150 लोहे और प्लास्टिक के ड्रम जब्त किए हैं. इसके अलावा शराब बनाने के कई छोटे और बड़े उपकरण, पैकिंग मशीन, प्लास्टिक के रैपर, बोतल और शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल भी बरामद किया है. कई भट्टियों को भी तोड़ा गया.

सभी आरोपी मौके से फरार
टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि बरामद अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तारी के लिये आरोपियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस गांव से बिहारशरीफ शहर समेत जिले के कई प्रखंडों में चोरी छिपे शराब की आपूर्ति की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.