ETV Bharat / state

पति का भाभी से था अवैध संबंध, विरोध करने पर पत्नी को मार डाला - husband kills wife in nalanda

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. पढ़ें पति की जानलेवा साजिश की परत खोलती ये रिपोर्ट...

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 12:39 PM IST

नालंदा: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों के कारण पति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान रॉबिन यादव की पत्नी अंजली देवी के रुप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है. साथ ही पति समेत अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया: जीजा से प्यार करती थी साली, पति ने विरोध किया तो करा दी हत्या

पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
मृतका के पिता सिलाव थाना क्षेत्र के गोरमा निवासी रंजीत यादव ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी सकरौल निवासी दमड़ी यादव के पुत्र रोबिन यादव से हुई थी. इस बीच पत्नी को पता चला कि पति का उनकी भाभी से अवैध संबंध है. इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार को पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी मायके वालों को दी. जिसके बाद मायके वाले सकरौल पहुंचे. जहां वह मृत पड़ी थी. घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः जमुई: सड़क किनारे मिला राजमिस्त्री का शव, अवैध संबंध में हत्या की आशंका

''मेरी बेटी अवैध संबंध का विरोध करती थी तो उसके पति और भाभी मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे. हाल के कुछ दिनों से बाइक और एक ई-रिक्शा की मांग की जा रही थी. जिसके कारण शुक्रवार को दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और मारपीट करने के बाद मेरी बेटी को की गला दबाकर हत्या कर दी गई.'' - रंजीत यादव, मृतका के पिता

मामले की जांच कर रही पुलिस
थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति समेत अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नालंदा: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों के कारण पति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान रॉबिन यादव की पत्नी अंजली देवी के रुप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है. साथ ही पति समेत अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया: जीजा से प्यार करती थी साली, पति ने विरोध किया तो करा दी हत्या

पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
मृतका के पिता सिलाव थाना क्षेत्र के गोरमा निवासी रंजीत यादव ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी सकरौल निवासी दमड़ी यादव के पुत्र रोबिन यादव से हुई थी. इस बीच पत्नी को पता चला कि पति का उनकी भाभी से अवैध संबंध है. इस बात को लेकर पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार को पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी मायके वालों को दी. जिसके बाद मायके वाले सकरौल पहुंचे. जहां वह मृत पड़ी थी. घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः जमुई: सड़क किनारे मिला राजमिस्त्री का शव, अवैध संबंध में हत्या की आशंका

''मेरी बेटी अवैध संबंध का विरोध करती थी तो उसके पति और भाभी मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे. हाल के कुछ दिनों से बाइक और एक ई-रिक्शा की मांग की जा रही थी. जिसके कारण शुक्रवार को दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और मारपीट करने के बाद मेरी बेटी को की गला दबाकर हत्या कर दी गई.'' - रंजीत यादव, मृतका के पिता

मामले की जांच कर रही पुलिस
थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक अहमद ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति समेत अन्य लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपित की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.