नालंदा: देश भर में कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस मानव श्रृंखला में विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने भाग लिया और सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई. इसी कड़ी में बिहार शरीफ के राणा बीघा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजद कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर लेकर मानव श्रृंखला बनाई.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर बना मानव श्रृंखला
'केंद्र सरकार की ओर से जो कृषि कानून लाया गया वह किसान विरोधी है. अडानी और अंबानी के इशारे पर कृषि कानून लाने का काम किया गया है, जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला है.'- विजय कुमार यादव, राजद युवाध्यक्ष
लगातार जारी रहेगा आंदोलन
वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कारपोरेट घराने के इशारे पर काम कर रही है और किसान विरोधी काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा.