नालंदा: जिले में पिछले सात दिनों से हो रही बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां लाई हैं. वहीं, इसने कई लोगों को बेघर कर दिया. एकंगरसराय थाना क्षेत्र के करणगंज गांव में एक दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई.
पूरा मामला
बारिश में मकान गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि चार लोग जर्जर मकान के मलबे में दब गए. मकान गिरने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला गया.
ग्रामीणों का बयान
मृत बच्ची का नाम अंशु कुमारी (17) बताया जा रहा है. जख्मी लोगों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि ध्वस्त मकान काफी जर्जर हालत में था. इसलिए बारिश में गिर गया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही एकंगरसराय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं. वहीं, तत्काल में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20,000 रूपये परिजनों को दिया गया है.