ETV Bharat / state

नालंदा में हनीट्रैप में फंसाकर युवकों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती - बिहार में अपहरण

नालंदा में हनीट्रैप (Honeytrap in Nalanda) के जाल में फंसाकर युवक के किडनैपिंग केस को पुलिस ने शिकायत के एक घंटे के भीतर हल कर लिया. मदद के बहाने बुलाकर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी. लड़की से मिलने युवक एक साथी के साथ गया था, जहां वह भी फस गया था. पुलिस किडनैपिंग से मुक्त युवकों से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

अजय कुमार व सिकेंद्र कुमार
अजय कुमार व सिकेंद्र कुमार
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:02 PM IST

नालंदाः बिहार में अपहरण (Kidnapping in Bihar) कोई नई बात नहीं. राज्य में अपरहण की घटनाओं पर कई फिल्में भी बन चुकीं हैं. लेकिन राज्य के नालंदा जिले में प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण का मामला (Honey Trap Case In Nalanda) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार हनीट्रेप में फंसाकर जिले के सिलाव थाना क्षेत्र घोषतावा गांव के पास दो युवकों का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई. इस दौरान लड़कों की पिटाई भी की गई. मदद के बहाने लड़की ने फोन पर अजय कुमार नाम के युवकों को राजगीर बुलाया गया. अजय अपने एक साथी सिकेंद्र कुमार के साथ वहां पहुंचा तो दोनों का अपहरण कर लिया गया. घर पर फोन के बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. मोाबाइल लोकेशन के बाद राजगीर थाना की पुलिस ने 1 घंटों के भीतर ही युवकों को सकुशल बरामद कर लिया.

पढ़ें-कॉल गर्ल ने छात्र को प्रेम जाल में फंसाया फिर डेट के बहाने किया किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती

"घोसतावा गांव के पास लड़की से मिलने पहुंचते ही एक अपाची गाड़ी से दो युवक आया और पिस्तौल की नोक पर हम दोनों को अगवा कर घोसतावा गांव के खंदा में ले गया. वहां ले जाकर बेरहमी से पहले पिटाई की. उसके बाद मेरे बहनोई-बहन और भाई के नंबर पर फोन कर घर से 5 लाख की फिरौती का मांग किया. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से हम दोनों को मुक्त कराया."- अजय कुमार, अपहरणकर्ताओं से मुक्त युवक

क्या है मामलाः एक लड़की की ओर से अजय कुमार नामक लड़के को फोन कर मदद के लिए घोषतावा गांव के पास बुलाया गया. वहां पहुंचते ही नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दो युवकों को अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद गांव के सुनसान खंदा में ले जाकर पेड़ में बांधकर बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद इसका मोबाइल छीनकर इसके ही परिवार वालों के यहां युवक के फोन से कॉल कर 5 लाख की फिरौती का मांग किया. फोन के बाद परिवार वालों द्वारा सिलाव थाना और राजगीर थाना में इसकी सूचना दी गई. पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से मोबाइल नंबर को ट्रैक किया. लोकेशन के आधार पर घोस्ताव गांव के खंदा पहुंचे जहां से अपहृतों को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ज्योति के कॉल पर गया था युवकः अपहृतों को मुक्त कराने के दौरान पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ की भी खबर है. मुठभेड़ के बीच आरोपी भागने में सफल रहा. मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मुक्त हुए युवक अस्थावां थाना क्षेत्र के उगामा गांव निवासी रविंद्र प्रसाद का पुत्र अजय कुमार ने बताया कि अपने परिवार के यहां नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव आया हुआ था. इसी दौरान ज्योति नाम की एक लड़की मोबाइल पर फोन की और मिलने के लिए घोसतावा गांव के पास बुलाया. जहां अपने रिश्तेदार के भाई सिकंदर उर्फ चीजों के साथ बाइक से गया. वहां अपहरण कर लिया गया. युवकों का मोबाइल, बाइक की चाभी भी बदमाशों मे छीन लिया है.

पढ़ें- किन्नर के प्यार में पागल हरियाणा का छात्र पहुंचा बक्सर, उठाया खौफनाक कदम

पढ़ें- VIDEO: साले ने बहनोई की बहन से मंदिर में की शादी, बिहटा पुलिस बनी बाराती

नालंदाः बिहार में अपहरण (Kidnapping in Bihar) कोई नई बात नहीं. राज्य में अपरहण की घटनाओं पर कई फिल्में भी बन चुकीं हैं. लेकिन राज्य के नालंदा जिले में प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण का मामला (Honey Trap Case In Nalanda) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार हनीट्रेप में फंसाकर जिले के सिलाव थाना क्षेत्र घोषतावा गांव के पास दो युवकों का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई. इस दौरान लड़कों की पिटाई भी की गई. मदद के बहाने लड़की ने फोन पर अजय कुमार नाम के युवकों को राजगीर बुलाया गया. अजय अपने एक साथी सिकेंद्र कुमार के साथ वहां पहुंचा तो दोनों का अपहरण कर लिया गया. घर पर फोन के बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया. मोाबाइल लोकेशन के बाद राजगीर थाना की पुलिस ने 1 घंटों के भीतर ही युवकों को सकुशल बरामद कर लिया.

पढ़ें-कॉल गर्ल ने छात्र को प्रेम जाल में फंसाया फिर डेट के बहाने किया किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती

"घोसतावा गांव के पास लड़की से मिलने पहुंचते ही एक अपाची गाड़ी से दो युवक आया और पिस्तौल की नोक पर हम दोनों को अगवा कर घोसतावा गांव के खंदा में ले गया. वहां ले जाकर बेरहमी से पहले पिटाई की. उसके बाद मेरे बहनोई-बहन और भाई के नंबर पर फोन कर घर से 5 लाख की फिरौती का मांग किया. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से हम दोनों को मुक्त कराया."- अजय कुमार, अपहरणकर्ताओं से मुक्त युवक

क्या है मामलाः एक लड़की की ओर से अजय कुमार नामक लड़के को फोन कर मदद के लिए घोषतावा गांव के पास बुलाया गया. वहां पहुंचते ही नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दो युवकों को अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद गांव के सुनसान खंदा में ले जाकर पेड़ में बांधकर बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद इसका मोबाइल छीनकर इसके ही परिवार वालों के यहां युवक के फोन से कॉल कर 5 लाख की फिरौती का मांग किया. फोन के बाद परिवार वालों द्वारा सिलाव थाना और राजगीर थाना में इसकी सूचना दी गई. पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से मोबाइल नंबर को ट्रैक किया. लोकेशन के आधार पर घोस्ताव गांव के खंदा पहुंचे जहां से अपहृतों को सकुशल बरामद कर लिया गया.

ज्योति के कॉल पर गया था युवकः अपहृतों को मुक्त कराने के दौरान पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ की भी खबर है. मुठभेड़ के बीच आरोपी भागने में सफल रहा. मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मुक्त हुए युवक अस्थावां थाना क्षेत्र के उगामा गांव निवासी रविंद्र प्रसाद का पुत्र अजय कुमार ने बताया कि अपने परिवार के यहां नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव आया हुआ था. इसी दौरान ज्योति नाम की एक लड़की मोबाइल पर फोन की और मिलने के लिए घोसतावा गांव के पास बुलाया. जहां अपने रिश्तेदार के भाई सिकंदर उर्फ चीजों के साथ बाइक से गया. वहां अपहरण कर लिया गया. युवकों का मोबाइल, बाइक की चाभी भी बदमाशों मे छीन लिया है.

पढ़ें- किन्नर के प्यार में पागल हरियाणा का छात्र पहुंचा बक्सर, उठाया खौफनाक कदम

पढ़ें- VIDEO: साले ने बहनोई की बहन से मंदिर में की शादी, बिहटा पुलिस बनी बाराती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.