ETV Bharat / state

Jitan Ram Manjhi : 'नीतीश कुमार संग रहने की कसम खाई है, लेकिन राजनीति में कसम नहीं होती'.. बोले जीतनराम मांझी

author img

By

Published : May 15, 2023, 9:59 PM IST

Updated : May 16, 2023, 12:21 PM IST

Bihar Politics हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम के संरक्षक जीतनराम मांझी अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. उनके बयान से अक्सर राजनीतिक गलियारे में हलचल मच जाती है. आज सोमवार को एक बार फिर जीतन राम मांझी ने नालंदा में अपने बयानों का ऐसा तीर छोड़ा कि सभी राजनीतिक दल और विश्लेषक उसका अर्थ निकालने में जुट गये.

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के कन्वेंशन हॉल में हम (HAM) का राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के आखिरी दिन पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि उनकी नींद उड़ गयी होगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम राजनीति तौर पर और पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित में सोचते हैं लेकिन, नीतीश कुमार हम लोगों के साथ अच्छा नहीं किए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Equation: मिशन 2024 के वोट बैंक में सेंधमारी, लवकुश में BJP डाल रही डोरे तो अगड़ों पर RJD की नजर

"हम लोग कसम खाए हैं कि उनके साथ रहेंगे, परंतु राजनीति में कसम की कोई अहमियत नहीं होती है. नीतीश कुमार शिक्षा बहाली में झूठ बोल रहे हैं कि महागठबंधन के सभी नेताओं से बात कर के बहाली निकाली गई. हमलोगों से काेई बात नहीं हुई है"- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

नीतीश की तुलना जेपी सेः जीतन राम मांझी ने नीतीश की तारीफ भी की. उनकी तुलना जय प्रकाश नारायण से की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेपी ने अपने स्वार्थ को त्याग कर विपक्ष को एकजुट किया था उसी तरह से नीतीश कुमार कर रहे हैं. ये उस योग्य हैं भी. उनपर किसी प्रकार का कोई आरोप अभी तक नहीं है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जाने की बात हुई, इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

बागेश्वर बाबा को दी सलाहः जीतन राम मांझी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जो बोलते हैं कि हम हिंदू मुस्लिम करने नहीं आए हैं, हम हिंदू हिंदू करने आए हैं तो यह हिन्दुस्तान है. यहां कई धर्मों को लेकर चलने वाला देश है और यहां पर किसी एक धर्म के बारे में बोलना सही नहीं होगा. इसके लिए उनको सुधार करना चाहिए. राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार उनके पुत्र संतोष मांझी का निर्विरोध चयन किया गया. पार्टी के 9 मुद्दों पर चर्चा की गई.

जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के कन्वेंशन हॉल में हम (HAM) का राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के आखिरी दिन पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर एक ऐसा बयान दिया कि उनकी नींद उड़ गयी होगी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम राजनीति तौर पर और पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित में सोचते हैं लेकिन, नीतीश कुमार हम लोगों के साथ अच्छा नहीं किए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Equation: मिशन 2024 के वोट बैंक में सेंधमारी, लवकुश में BJP डाल रही डोरे तो अगड़ों पर RJD की नजर

"हम लोग कसम खाए हैं कि उनके साथ रहेंगे, परंतु राजनीति में कसम की कोई अहमियत नहीं होती है. नीतीश कुमार शिक्षा बहाली में झूठ बोल रहे हैं कि महागठबंधन के सभी नेताओं से बात कर के बहाली निकाली गई. हमलोगों से काेई बात नहीं हुई है"- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

नीतीश की तुलना जेपी सेः जीतन राम मांझी ने नीतीश की तारीफ भी की. उनकी तुलना जय प्रकाश नारायण से की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेपी ने अपने स्वार्थ को त्याग कर विपक्ष को एकजुट किया था उसी तरह से नीतीश कुमार कर रहे हैं. ये उस योग्य हैं भी. उनपर किसी प्रकार का कोई आरोप अभी तक नहीं है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जाने की बात हुई, इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

बागेश्वर बाबा को दी सलाहः जीतन राम मांझी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जो बोलते हैं कि हम हिंदू मुस्लिम करने नहीं आए हैं, हम हिंदू हिंदू करने आए हैं तो यह हिन्दुस्तान है. यहां कई धर्मों को लेकर चलने वाला देश है और यहां पर किसी एक धर्म के बारे में बोलना सही नहीं होगा. इसके लिए उनको सुधार करना चाहिए. राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार उनके पुत्र संतोष मांझी का निर्विरोध चयन किया गया. पार्टी के 9 मुद्दों पर चर्चा की गई.

Last Updated : May 16, 2023, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.