नालंदाः जिले में सिलाव प्रखंड के बींडीडीह गांव के पास तालाब में मछली मारने का काम चल रहा था. इसी दौरान बड़े पैमाने पर आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, एलआईसी समेत कई सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए.
तालाब से मिले सरकारी दस्तावेज
बताया जाता है कि सरकारी दस्तावेज बरामद होते ही आसपास के इलाकों में ये बात आग की तरफ फैल गई. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी गई, क्योंकि बींडीडीह डाकघर नवादा से जुड़े होने के कारण नवादा से ही दो सदस्यीय जांच टीम जांच करने गांव पहुंची थी. फिलहाल जांच टीम ने हर पहलू पर करीब 6 घंटे तक जांच की और तत्काल जांचोपरांत डाकिया रामाश्रय प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया. वहीं, जांच सदस्य टीम अपने साथ कई महत्वपूर्ण कागजात भी ले गई.
डाकिया को किया निलंबित
जांच करने पहुंचे सहायक डाक अधीक्षक ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है और जांचोपरांत अगर डाकिया रामाश्रय प्रसाद दोषी पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.