नालंदा: राजगीर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौराहे के पास अपराधियों ने एक लड़की को गोली मार दी. घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
घर के बार मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्ची सुबह-सुबह अपने घर के आगे झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में लड़की बुरी तरह से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
इलाके में तनावपूर्ण माहौल
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा प्रशासन के ऊपर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने राजगीर पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिती को नियंत्रण किया. हालांकि, इलाके में अभी भी तनावपूर्ण माहौल है.