नालंदा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा में नालंदा की गरिमा कृष्णा ने जिले में पांचवां रैंक हासिल किया है. गरिमा ने आर्ट्स विषय में ये सफलता हासिल की है. उनकी इस कामयाबी से पूरा नालंदा जिला गौरवान्वित है.
गरिमा के माता-पिता अपनी बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं, पूरा गांव गरिमा को सफलता देने के लिए उनके घर पहुंच रहा है. गरिमा कृष्णा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 437 अंक लाकर नालंदा जिले में पांचवा रैंक हासिल किया है.
यूपीएससी क्लीयर कर करना चाहती हैं देशसेवा
गरिमा बिहारशरीफ के कमरुद्दीन गंज निवासी निर्मलेन्दु सिन्हा और अर्चना कुमारी की बेटी हैं. वे आगे चलकर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती हैं. अपनी सफलता को लेकर गरिमा ने कहा कि उन्होंने इस परीक्षा को लेकर काफी तैयारियां की थी. उसने एनसीईआरटी की किताब पर विशेष ध्यान दिया और उसके बाद परीक्षा की पूरी तैयारी की.
माता-पिता को दिया श्रेय
जिले में 5वां स्थान हासिल करने वाली गरिमा कृष्णा ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता के सहयोग और इच्छाशक्ति बताया. उसने कहा कि उसके माता-पिता ने उसकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया और यही वजह रही कि उसने पूरे मेहनत और लगन से पढ़ाई कर 5वां रैंक हासिल किया. वहीं, बेटी के सफलता पर माता-पिता काफी खुश दिखे और उम्मीद जताई की बेटी ने जो लक्ष्य रखा है वह उस लक्ष्य को जरूर पूरा करेगी.