नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराध (Crime in Nalanda) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव का है. जहां अज्ञात बदमाश ने पूर्व जिला परिषद के पुत्र को दिनदहाड़े गोली मार (Youth Shot to Death) दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकडने के लिए पीछा किया लेकिन वे सभी भागने में सफल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: कैमूर: प्रेमिका के लिए युवक ने दोस्त को रास्ते से हटाया, कॉल डिटेल से हत्या का खुलासा
मृतक के पीठ में मारी गोली: जानकारी के मुताबिक घटना पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव की है. मृतक युवक की पहचान पूर्व जिला परिषद अनिता देवी के 24 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ अंशु कुमार के रूप में हुई है. मृतक की गांव में ही किराना दुकान है. जहां वह प्रतिदिन की तरह ग्राहकों को सामान बेच रहा था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाश ने उसे पीठ में गोली मारी दी. गोली की आवाज होते ही ग्रामीणों ने पीछा करने का कोशिश किया लेकिन बदमाश तब तक भाग निकला. आनन-फानन में घायल को विम्स अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: जमुई: पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, तीन मासूम हुए बेसहारा
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: मृतक के परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल इस घटना को लेकर गांव के किसी शख्स पर संदेह जताया जा रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पावापुरी डीएसपी, राजगीर डीएसपी और ओपी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है. घटना को लेकर राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि अपराधियों धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द बदमाश को पकड़ लिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP