ETV Bharat / state

रांची में आर्मी इंटेलिजेंस की कार्रवाई, सेना में बहाली के बहाने युवकों से ठगी करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार

रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना बहाली चला रहा है. बहाली के दौरान सेना के सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस रांची शाखा की टीम ने बिहार के नालंदा निवासी पूर्व सेना एसके सिंह को गिरफ्तार किया है. एसके सिंह ने युवकों को फर्जी दस्तावेज के जरिए बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए भेजा था.

Former army man arrested
Former army man arrested
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:03 AM IST

रांची/नालंदा: शहर के मोरहाबादी मैदान में चल रहे सेना बहाली के दौरान सेना के सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस रांची शाखा की टीम ने बिहार के नालंदा निवासी पूर्व सेना एसके सिंह को गिरफ्तार किया है. एसके सिंह ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी की है.

इसे भी पढ़ें - पटना: दोस्त के पार्टी में जाना पड़ा महंगा, ऑनलाइन रकम ऐंठ छीन ली बाइक

फर्जी कागजात के जरिये युवक को बहाली में भेजा
एसके सिंह ने युवकों को फर्जी दस्तावेज के जरिए बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए भेजा था. रांची में पूर्व में भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट के साथ 6 युवकों को पकड़ा गया था. इन युवकों से की गई पूछताछ के बाद बुधवार शाम इस शख्स की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद आर्मी इंटेलिजेंस और लालपुर थाने की टीम ने सुखदेव नगर स्थित एसके सिंह के घर पर भी छापेमारी की है.

इसे भी पढ़ें - ALERT! फेसबुक पर लोन का विज्ञापन देखकर लालच में आया युवक, हुआ साइबर ठगी का शिकार

मोरहाबादी मैदान में चल रहा सेना का बहाली
रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना बहाली चल रही है. यह 10 मार्च से ही शुरू है और 30 मार्च तक चलेगी. इसमें झारखंड के सभी 24 जिले के युवा भाग ले रहे हैं. सेना की ओर से पूर्व में भी युवाओं से अपील की गई थी, कि दलालों के झांसे में न आएं. इसके बावजूद 11 मार्च को दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश का फर्जी सर्टिफिकेट लेकर सेना बहाली में भाग लेने पहुंचे 6 युवाओं को इंटेलिजेंस की टीम ने दबोचा था. अब बुधवार को नालंदा निवासी एसके सिंह को इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा है. सेना बहाली के लिए सैकड़ों युवा अहले सुबह रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंच रहे हैं. बहाली प्रक्रिया में शामिल होने से पूर्व इनके सर्टिफिकेट की जांच होती है, जिसमें कई के कागजात फर्जी पाए जा रहे है.

रांची/नालंदा: शहर के मोरहाबादी मैदान में चल रहे सेना बहाली के दौरान सेना के सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस रांची शाखा की टीम ने बिहार के नालंदा निवासी पूर्व सेना एसके सिंह को गिरफ्तार किया है. एसके सिंह ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी की है.

इसे भी पढ़ें - पटना: दोस्त के पार्टी में जाना पड़ा महंगा, ऑनलाइन रकम ऐंठ छीन ली बाइक

फर्जी कागजात के जरिये युवक को बहाली में भेजा
एसके सिंह ने युवकों को फर्जी दस्तावेज के जरिए बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए भेजा था. रांची में पूर्व में भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट के साथ 6 युवकों को पकड़ा गया था. इन युवकों से की गई पूछताछ के बाद बुधवार शाम इस शख्स की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद आर्मी इंटेलिजेंस और लालपुर थाने की टीम ने सुखदेव नगर स्थित एसके सिंह के घर पर भी छापेमारी की है.

इसे भी पढ़ें - ALERT! फेसबुक पर लोन का विज्ञापन देखकर लालच में आया युवक, हुआ साइबर ठगी का शिकार

मोरहाबादी मैदान में चल रहा सेना का बहाली
रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना बहाली चल रही है. यह 10 मार्च से ही शुरू है और 30 मार्च तक चलेगी. इसमें झारखंड के सभी 24 जिले के युवा भाग ले रहे हैं. सेना की ओर से पूर्व में भी युवाओं से अपील की गई थी, कि दलालों के झांसे में न आएं. इसके बावजूद 11 मार्च को दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश का फर्जी सर्टिफिकेट लेकर सेना बहाली में भाग लेने पहुंचे 6 युवाओं को इंटेलिजेंस की टीम ने दबोचा था. अब बुधवार को नालंदा निवासी एसके सिंह को इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा है. सेना बहाली के लिए सैकड़ों युवा अहले सुबह रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंच रहे हैं. बहाली प्रक्रिया में शामिल होने से पूर्व इनके सर्टिफिकेट की जांच होती है, जिसमें कई के कागजात फर्जी पाए जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.