नालंदा: जिले के मानपुर थाना इलाके के अलौदीया गांव में बच्चों के विवाद में जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई. जिसमें करीब चार लोग जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब पूछताछ कर रही थी, तो लोगों ने पुलिस के ऊपर भी हमला बोल दिया.
बच्चों को लेकर विवाद
ग्रामीणों ने समझा था कि जिस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन पुलिस लोगों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही थी. पूरा मामला शनिवार की शाम का है. जहां बच्चों के विवाद के कारण गाली-गलौज की घटना घटी. उसके बाद संतोष सिंह ट्रैक्टर से चाली लेकर जा रहे थे.
तेज हथियार से पीटाई
इस दौरान चिमनी के पास सोनू सिंह के लोगों ने लाठी-डंडे से संतोष सिंह की पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही संतोष सिंह के भाई श्रवण सिंह मौके पर उसे छुड़ाने पहुंचे. जिस पर लोगों ने श्रवण सिंह को भी लाठी-डंडे और तेज हथियार से पीटकर जख्मी कर दिया. उसके बाद यह लोग गांव लौट गए.
पूरे इलाके में दहशत
गांव में पहुंची पुलिस के सामने सभी लोग शांत रहे. लेकिन श्रवण सिंह का परिवार रात में घर जा रहा था. उसी समय इन पर हमला कर दिया गया और सोनू सिंह के लोगों ने उन्हें पीट दिया. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
दोनों गुटों के बीच फायरिंग
रविवार को सोनू सिंह ने श्रवण सिंह के घर पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई और दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी हुई. इस पूरे घटनाक्रम का सबसे बड़ा पहलू यह है कि यह सभी लोग आपस में करीबी रिश्तेदार हैं. बावजूद इसके इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
इस घटना पर नालंदा के एसपी निलेश कुमार का कहना है कि उपद्रवी जो भी हों, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जो भी लोग दोषी हैं, उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. हालांकि मानपुर थानेदार पुलिस के साथ मौका-ए-वारदात पर कैंप कर रहे हैं.