नालंदाः जिले के सारे थाना क्षेत्र के सारेपुर गांव में हुई गोलीबारी में एक बुजुर्ग किसान बालेश्वर यादव बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला जमीन विवाद का बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खेत में काम कर रहे थे किसान
बताया जाता है कि किसान बालेश्वर यादव खेत में काम कर रहे थे. तभी गांव के ही उदय यादव और उनके सहयोगियों ने उन पर हमला कर दिया. पीड़ित परिजन ने बताया कि हथियार से लैस होकर आए उदय यादव और उसके सहयोगियों ने अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जिससे बालेश्वर यादव की जांघ में गोली लगी और वो बुरी तरह घायल हो गए.
-
11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद सड़क पर बवाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/sSyQm3iami
">11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद सड़क पर बवाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019
https://t.co/sSyQm3iami11 हजार तार की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद सड़क पर बवाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019
https://t.co/sSyQm3iami
पुलिस की छापेमारी जारी
गोलीबारी की घटना से खेत में काम कर रहे अन्य लोग भागने लगे. लेकिन बालेश्वर यादव को गोली लग गई. चिंताजनक हालात में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना में आरोपी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.