ETV Bharat / state

नालंदा: बिना मास्क के घूमने वालों से वसूला गया 50 रुपये का जुर्माना - कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का करें प्रयोग

नालंदा में जिलाधिकारी के निर्देश पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वालों से 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया और दो मास्क दिए गए.

etv bharat
बिना मास्क के सड़को पर घूम रहे लोगों से वसूला गया जुर्माना.
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:52 PM IST

नालंदा: कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है कि लोग अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह ढक कर ही अपने घरों से बाहर निकलें. इसके बाद भी लोग इस खतरे से अनभिज्ञ होकर बिना मास्क पहने सड़कों पर लापरवाह बनकर घूम रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. सोमवार को पूरे जिले में एक साथ मास्क जांच अभियान चलाया गया, जो लोग बिना मास्क के पाए गए, उनसे 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान उन्हें दो मास्क भी दिए गए.

मास्क जांच अभियान

नालंदा के जिलाधिकारी के निर्देश पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानों पर सामान खरीदने वाले और दुकानदारों की भी जांच की गई. ऐसे दुकानदार, जो बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करा रहे हैं, उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई.

अपने घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो

प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील भी किया गया कि कोरोना का खतरा फिलहाल कम नहीं हुआ है. ऐसे में लोग अपने अपने घरों में ही ज्यादातर रहें. बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें, जब भी घरों से बाहर निकले तो बिना मास्क पहने न निकलें. हमेशा हाथ धोते रहें तभी कोरोना से बच सकते हैं.

नालंदा: कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है कि लोग अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह ढक कर ही अपने घरों से बाहर निकलें. इसके बाद भी लोग इस खतरे से अनभिज्ञ होकर बिना मास्क पहने सड़कों पर लापरवाह बनकर घूम रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. सोमवार को पूरे जिले में एक साथ मास्क जांच अभियान चलाया गया, जो लोग बिना मास्क के पाए गए, उनसे 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान उन्हें दो मास्क भी दिए गए.

मास्क जांच अभियान

नालंदा के जिलाधिकारी के निर्देश पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानों पर सामान खरीदने वाले और दुकानदारों की भी जांच की गई. ऐसे दुकानदार, जो बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करा रहे हैं, उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई.

अपने घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो

प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील भी किया गया कि कोरोना का खतरा फिलहाल कम नहीं हुआ है. ऐसे में लोग अपने अपने घरों में ही ज्यादातर रहें. बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें, जब भी घरों से बाहर निकले तो बिना मास्क पहने न निकलें. हमेशा हाथ धोते रहें तभी कोरोना से बच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.