नालंदा: कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है कि लोग अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह ढक कर ही अपने घरों से बाहर निकलें. इसके बाद भी लोग इस खतरे से अनभिज्ञ होकर बिना मास्क पहने सड़कों पर लापरवाह बनकर घूम रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. सोमवार को पूरे जिले में एक साथ मास्क जांच अभियान चलाया गया, जो लोग बिना मास्क के पाए गए, उनसे 50 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान उन्हें दो मास्क भी दिए गए.
मास्क जांच अभियान
नालंदा के जिलाधिकारी के निर्देश पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानों पर सामान खरीदने वाले और दुकानदारों की भी जांच की गई. ऐसे दुकानदार, जो बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करा रहे हैं, उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई.
अपने घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो
प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील भी किया गया कि कोरोना का खतरा फिलहाल कम नहीं हुआ है. ऐसे में लोग अपने अपने घरों में ही ज्यादातर रहें. बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें, जब भी घरों से बाहर निकले तो बिना मास्क पहने न निकलें. हमेशा हाथ धोते रहें तभी कोरोना से बच सकते हैं.