नालंदा: बिहार के किसान इन दिनों खाद की किल्लत ( (Shortage of Fertilizer) के वजह से परेशान हैं. बिहार के हर जिले में इन दिनों किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाद आपूर्ति की है. यही वजह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के गृह जिला नालंदा ( Nalanda ) में खाद की किल्लत को लेकर इस्लामपुर में किसान सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे.
सड़क जाम कर हंगामा कर रहे किसानों को समझाने के लिए मौके पर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. पुलिस-प्रशासन को देखते ही किसान भड़क गए और एक दारोगा की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई करने लगे. पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है.
ये भी पढ़ें- अधिक कीमत पर यूरिया बेचना पड़ा महंगा, 5 विक्रेताओं के खिलाफ FIR और 26 का लाइसेंस रद्द
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने मारपीट और हंगामा करने के आरोप में 75 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें 25 महिलाएं भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव वीडियो ट्वीट कर लिखा है- 'बिहार में खाद की भारी किल्लत के चलते किसान आक्रोशित हैं. वीडियो डबल इंजनधारी सरकार के ट्रबलकारी मुख्यमंत्री जी के गृह जिला नालंदा का है. BJP-JDU सरकार से किसान, नौजवान, व्यापारी, कर्मचारी, बेरोजगार, छात्र और गरीब सब त्रस्त है. जनता में इतना आक्रोश है कि मंत्री घर से निकलते ही नहीं.'
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में खाद की किल्लत से बढ़ी परेशानी, घंटों लाइन में लगे रहते हैं किसान
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा था कि सूबे में जहां ज्यादा खेती हुई है, वहां खाद की मांग की ज्यादा है. किसी खास जगह पर खाद की ज्यादा मांग होने के कारण भी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया था कि सूबे में 2 लाख मिट्रिक टन खाद की कमी है, लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.