नालंदा: बिहार के नालंदा में महिला शिक्षिका गिरफ्तार (Female teacher arrested in Nalanda) हुई है. मामला जिले के सिलाव थाना क्षेत्र की है. जहां धामर प्राथमिक विद्यालय से पुलिस ने फर्जी महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला शिक्षिका को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार, भेजा गया जेल
फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की निगरानी विभाग द्वारा फर्जी शिक्षिका के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें धामर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रीति सिंहा का नाम भी शामिल था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धामर गांव में छापेमारी कर फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार किया.
निगरानी विभाग ने दर्ज कराया था प्राथमिकी: पुलिस की गिरफ्त में आई महिला शिक्षिका ने बताया कि वर्ष 2014 में बहाली हुई थी. जिसमें टीईटी का सार्टिफेकेट गलत था, बाकी सारे दस्तावेज सही हैं. बताते चलें कि निगरानी की जांच में सामने आया है कि सिलाव के 127 शिक्षक की नियुक्ति फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर हुई थी. मामले सामने आने के बाद विभाग द्वारा सभी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: शिक्षकों के फर्जी नियोजन मामले में DPO गिरफ्तार, भेजा गया जेल