ETV Bharat / state

Nalanda News: नीतीश के गृह जिला नालंदा में शराब माफियों के आगे उत्पाद विभाग ने टेके घुटने, जानें क्या है माजरा? - नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शराब

बिहार के नशा मुक्त होने के बावजूद नालंदा में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है. नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शराब माफियां लगातार शराब की तसकरी करने का काम कर रहे हैं. यहां अनुमंडल कार्यालय से कई शराब की बोतले बरामद हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में शराब की खाली बोतलें बरामद
नालंदा में शराब की खाली बोतलें बरामद
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 11:34 AM IST

नालंदा में शराब की बोतल बरामद

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शाराब की खाली बोतलें बरामद हुई है. बिहार शरीफ के अनुमंडल कार्यालय में जहां शराब की सैकड़ों खाली बोतलें और नशे के इंजेक्शन फेके मिले हैं. वहां से सामने आई तस्वीर को देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर विभागीय कार्यालय में शराब की इतनी खाली बोतलें कहां से आई है. इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि सरकार के सामने ये बड़ा सवाल है कि नशेड़ियों ने इसे यहां लाकर फेका है या फिर उनके कर्मी शराब बंदी वाले बिहार में आज भी धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

पढ़ें-देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

उत्पाद विभाग पर खानापूर्ति का आरोप: वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राम कुमार पासवान ने कहा कि उत्पाद विभाग खानापूर्ति के लिए निचले तबके के लोगों को शराब के झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने का काम करती है. जब इस संबंध में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां शराबबंदी कानून सिर्फ गरीबों की हकमारी के लिए की गई है. शराब का सेवन उनके ही विभागीय अधिकारी करते हैं.

क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी: इस संबंध में जब अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में जांच कर अबकारी विभाग को इसकी सूचना देंगे. इस इलाके को सेनेटाइज भी करवाने का काम किया जाएगा. साथ ही कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. वहीं पत्रकारों को धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए है. आपको बता दें कि पिछले ही साल शराब से एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके न तो प्रशासन चेता है न ही पीने वाले लोग.

"मैं इस संबंध में जांच कर अबकारी विभाग को इसकी सूचना देता हूं. इस पूरे इलाके को सेनेटाइज भी कराया जाएगा. साथ ही कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का काम किया जाएगा."- अभिषेक पलासिया, एसडीएम, बिहार शरीफ

नालंदा में शराब की बोतल बरामद

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शाराब की खाली बोतलें बरामद हुई है. बिहार शरीफ के अनुमंडल कार्यालय में जहां शराब की सैकड़ों खाली बोतलें और नशे के इंजेक्शन फेके मिले हैं. वहां से सामने आई तस्वीर को देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर विभागीय कार्यालय में शराब की इतनी खाली बोतलें कहां से आई है. इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि सरकार के सामने ये बड़ा सवाल है कि नशेड़ियों ने इसे यहां लाकर फेका है या फिर उनके कर्मी शराब बंदी वाले बिहार में आज भी धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

पढ़ें-देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

उत्पाद विभाग पर खानापूर्ति का आरोप: वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राम कुमार पासवान ने कहा कि उत्पाद विभाग खानापूर्ति के लिए निचले तबके के लोगों को शराब के झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने का काम करती है. जब इस संबंध में यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां शराबबंदी कानून सिर्फ गरीबों की हकमारी के लिए की गई है. शराब का सेवन उनके ही विभागीय अधिकारी करते हैं.

क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी: इस संबंध में जब अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में जांच कर अबकारी विभाग को इसकी सूचना देंगे. इस इलाके को सेनेटाइज भी करवाने का काम किया जाएगा. साथ ही कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. वहीं पत्रकारों को धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए है. आपको बता दें कि पिछले ही साल शराब से एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके न तो प्रशासन चेता है न ही पीने वाले लोग.

"मैं इस संबंध में जांच कर अबकारी विभाग को इसकी सूचना देता हूं. इस पूरे इलाके को सेनेटाइज भी कराया जाएगा. साथ ही कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का काम किया जाएगा."- अभिषेक पलासिया, एसडीएम, बिहार शरीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.