नालंदा: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशिक्षण का काम लगातार जारी है. जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार शरीफ के टाउन हॉल में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सहायक अवर निरीक्षक अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया.
इस प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर तौकीर अहमद, क्रीत प्रसाद, सुनील कुमार, मनोज कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद के द्वारा चुनाव की बारीकियों के बारे में समझाया गया. यह प्रशिक्षण दो पारियों में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन, वीवीपैट सहित अन्य चुनाव से संबंधित जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी गई. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक बार चुनाव के दिन मॉक पोल एक घंटा पूर्व किया जाता था. लेकिन इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मॉक पोल 90 मिनट पहले शुरू किया जाएगा.
मॉक पोल को लेकर दी गई कई जानकारी
मॉक पोल के दौरान कम से कम 50 वोट दिया जाना है. इससे अधिक पोल हो सकते हैं, लेकिन 50 वोट से कम नहीं किया जाएगा. इस दौरान बताया गया कि अगर पोलिंग एजेंट समय पर नहीं आते हैं तब 15 मिनट का इंतजार करना होगा. प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन, वीवीपैट में होने वाली खराबी के समय की जाने वाली त्वरित कार्रवाई की जानकारी दी गई.