नालंदा: जिले के रहुई थाना क्षेत्र के डॉ प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग बिहार शरीफ के सदर अस्पताल पहुंचे. जहां परिवार के लोगों का सब देखने के बाद बुरा हाल हो गया. जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू के विधायक इंजीनियर सुनील कुमार के रिश्तेदार डॉक्टर प्रियरंजन कुमार कुमार प्रियदर्शी की हत्या के बाद खबर मिलने के बाद पूर्व विधायक सदर अस्पताल पहुंचे.
पूर्व विधायक ने दी जानरकारी
पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने बताया कि मृतक काफी सीधा साधा व्यक्ति था. हत्या के कारणों का फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने इस घटना की तीखी निंदा की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पूर्व विधायक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. साथ ही इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मामले में शीघ्र कार्रवाई होगी.
CM ने जताया दुख
इस संबंध में बिहार के डीजीपी, आईजी, एसपी नालंदा से भी बात की गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने की बात की गई है. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि घटना के दौरान दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. परिजनों के अनुसार घटना स्थल पर पहले से ही कुछ अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे. जैसे उनकी गाड़ी पहुंची उसके बाद उनपर ताबड़तोड़ हमला किया और दोनों बाइक सवार चार अपराधी भाग खड़े हुए.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस संवेदनशील मामले में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है और फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे लेकिन पत्रकारों से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.