नालंदा: जिले के जिला योजना अधिकारी संजय कुमार गंगवाल का 29 जुलाई को पटना के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. गंगवाल कोरोना से ग्रसित थे. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. उनके निधन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गहरा शोक जताया और गुरुवार को डीएम सहित सभी अधिकारियों और समाहरणालय कर्मियों ने समाहरणालय परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
जिला योजना अधिकारी का निधन
डीएम योगेंद्र सिंह ने उनकी दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करते हुए कहा कि दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं. बता दें कि गंगवाल ने कोविड-19 की लड़ाई में जिले में अहम योगदान दिया था. उन्होंने क्वॉरंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया था. इस बीच गंगवाल भी लोगों की सेवा करते हुए कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गए. वहीं, कोरोना वारियर अधिकारी के खोने से संपूर्ण जिला प्रशासन दुखी है.
इनकी रही मौजूदगी
श्रद्धांजलि के मौके पर नालंदा के जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला प्रोग्राम अधिकारी, वरीय उप समाहर्ता , जिला प्रबंधक आईटी सेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.