नालंदा: जिले से दो घटनाएं सामने आई है. पहला मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर पंचायत का है. जहां बालू घाट पर पुलिस के द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की गई थी, लेकिन उल्टे बालू माफियाओं ने पुलिस के ऊपर राड़ेबाजी कर दी, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. बालू माफियाओं ने स्कॉर्पियो के शीशे भी तोड़ दिए.
इस पथराव में एक अस्थावां थाना का चालक तो दूसरी ओर बालू माफिया का चालक घायल बताया जा रहा है. वहीं, दूसरी घटना लहेरी की है. जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है.
पुलिस घटनास्थल पर से बालू निकालने वाली सामग्री और एक ट्रैक्टर के साथ दो डाला को बरामद किया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी खनन विभाग को दी है. फिलहाल इस घटना में शामिल चिन्हित बालू माफियाओं लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की बात खनन विभाग के द्वारा किया जा रहा है.
लहेरी में घटी दूसरी घटना
दूसरी घटना पर लहेरी थाना क्षेत्र इलाके की बड़ी दरगाह और मेहरपर की है. जहां दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, इसमें दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई और दो राउंड गोलियां भी चली. हालांकि इस घटना पर एसडीओ जनार्धन अग्रवाल का कहना है कि इस घटना में गोली चलने की बात की पुष्टि नहीं हुई है और न रोड़ेबाजी की हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.