ETV Bharat / state

नालंदा: बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त - nalanda laheri news

नालंदा में बालू माफिया और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई. देखते ही देखते बालू माफियाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 11:11 AM IST

नालंदा: जिले से दो घटनाएं सामने आई है. पहला मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर पंचायत का है. जहां बालू घाट पर पुलिस के द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की गई थी, लेकिन उल्टे बालू माफियाओं ने पुलिस के ऊपर राड़ेबाजी कर दी, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. बालू माफियाओं ने स्कॉर्पियो के शीशे भी तोड़ दिए.

इस पथराव में एक अस्थावां थाना का चालक तो दूसरी ओर बालू माफिया का चालक घायल बताया जा रहा है. वहीं, दूसरी घटना लहेरी की है. जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है.

nalanda
अस्थावां थाना

पुलिस घटनास्थल पर से बालू निकालने वाली सामग्री और एक ट्रैक्टर के साथ दो डाला को बरामद किया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी खनन विभाग को दी है. फिलहाल इस घटना में शामिल चिन्हित बालू माफियाओं लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की बात खनन विभाग के द्वारा किया जा रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

लहेरी में घटी दूसरी घटना
दूसरी घटना पर लहेरी थाना क्षेत्र इलाके की बड़ी दरगाह और मेहरपर की है. जहां दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, इसमें दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई और दो राउंड गोलियां भी चली. हालांकि इस घटना पर एसडीओ जनार्धन अग्रवाल का कहना है कि इस घटना में गोली चलने की बात की पुष्टि नहीं हुई है और न रोड़ेबाजी की हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नालंदा: जिले से दो घटनाएं सामने आई है. पहला मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर पंचायत का है. जहां बालू घाट पर पुलिस के द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की गई थी, लेकिन उल्टे बालू माफियाओं ने पुलिस के ऊपर राड़ेबाजी कर दी, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. बालू माफियाओं ने स्कॉर्पियो के शीशे भी तोड़ दिए.

इस पथराव में एक अस्थावां थाना का चालक तो दूसरी ओर बालू माफिया का चालक घायल बताया जा रहा है. वहीं, दूसरी घटना लहेरी की है. जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है.

nalanda
अस्थावां थाना

पुलिस घटनास्थल पर से बालू निकालने वाली सामग्री और एक ट्रैक्टर के साथ दो डाला को बरामद किया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी खनन विभाग को दी है. फिलहाल इस घटना में शामिल चिन्हित बालू माफियाओं लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की बात खनन विभाग के द्वारा किया जा रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

लहेरी में घटी दूसरी घटना
दूसरी घटना पर लहेरी थाना क्षेत्र इलाके की बड़ी दरगाह और मेहरपर की है. जहां दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, इसमें दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई और दो राउंड गोलियां भी चली. हालांकि इस घटना पर एसडीओ जनार्धन अग्रवाल का कहना है कि इस घटना में गोली चलने की बात की पुष्टि नहीं हुई है और न रोड़ेबाजी की हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.