नालंदा: बिहार के नालंदा में कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष राजीव रंजन पर जानलेवा हमला (Deadly attack on Congress District Vice President Rajeev Ranjan) हुआ है. लाठी डंडे से मारपीट कर बदमाशों ने उन्हे जख्मी कर दिया है. मारपीट के दौरान जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह और उनका भाई रवि रंजन घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-आरा में शिवसेना जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, मौके से गोली और मैगजीन बरामद
भूमि विवाद में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पर हमला: मामला नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव का है जहां भूमि विवाद में जेल से बेल पर रिहा बदमाशों ने फायरिंग करते हुए कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष राजीव रंजन के साथ मारपीट की. जिससे उनका बायां हाथ और पैर टूट गया है. मारपीट के दौरान जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह और उनका भाई रवि रंजन जख्मी हो गए. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लाठी डंडे से की जिला उपाध्यक्ष की पिटाई: जख्मी बब्लू सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ बदमाश उनके खेत में लगे धान की फसल को काट रहे थे. जब इस बात की सूचना मिली तो वे मना करने गए तो कहासुनी हुई और बदमाश पहले से तैयारी के साथ आए थे बात बढ़ता देख बदमाशों लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया जब बब्लू सिंह ने शोर मचाया तो ग्रामीण आए. ग्रामीणों को देखते ही बदमाश बीच बचाव करते हुए फायरिंग कर भाग निकले. बदमाशों ने उनके भाई के साथ भी मारपीट की. वहीं, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
"गुरुवार की सुबह कुछ बदमाश खेत में लगे धान की फसल को काट रहे थे. जब इस बात की सूचना मिली तो मैं मना करने गया तो कहासुनी हुई और बदमाश पहले से तैयारी के साथ आए थे. बात बढ़ती देख बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. जब मैंने शोर मचाया तो ग्रामीण आए. ग्रामीणों को देखते ही बदमाश बीच बचाव करते हुए फायरिंग कर भाग निकले. बदमाशों ने मेरे भाई के साथ भी मारपीट की है."- बब्लू सिंह, जख्मी जिला उपाध्यक्ष
पढ़ें-सीवान से JDU सांसद और उनके पति को टपकाने आए थे अपराधी, हथियार के साथ 3 धराए