नालंदा: बिहार के नालंदा में हिरण्य पर्वत पर एक व्यक्ति का शव बरामद (Dead Body Found In Nalanda) हुआ है. जिले के हिरण्य पर्वत पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और छानबीन में जुटी है. यह मामला सोहसराय थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में BJP का प्रदर्शन, CM नीतीश कुमार पर लगाया विश्वासघात का आरोप
अज्ञात युवक का शव बरामद: यह मामला सोहसराय थाना क्षेत्र (Sohsarai police station area) का है जहां जिले के इकलौते पिकनिक स्पॉट हिरण्य पर्वत पर इन दिनों अपराधियों का जमावड़ा बन गया है. इस पर्वत पर दिन या रात कभी भी हर दिन लूट-पाट, छिनतई, मारपीट की घटना होती रहती है. यह हिरण्य पर्वत दो थाना क्षेत्रों में पड़ता है. इसके बावजूद यहां पर कभी भी पुलिस या पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं नजर आती है. यहां ताजा मामला के अनुसार एक युवक की संदिग्ध हालत में हत्या कर दिया गया है. जिसके बाद शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर इस अज्ञात युवक की लाश पर गई. इस व्यक्ति के लाश को सोहसराय थाना क्षेत्र में हिरण्य पर्वत पर हनुमान मंदिर के पीछे तलहटी में बरामद किया गया. सूचना के बाद सदर डीएसपी शिबली नोमानी (DSP Shibali Nomani) मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा: डीएसपी के साथ आये पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया है. जिसके बाद डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शरीर पर घाव के निशान पाये गये हैं. वहीं इस व्यक्ति के लाश को दो या तीन दिन पुराना बताया जाता है.