ETV Bharat / state

नालंदा में अचानक आई बाढ़ ने मचाई तबाही, छह से सात जगहों पर टूटा तटबंध

नालंद में अचानक आई बाढ़ के कारण पटोरिया और कटौना गांव के समीप छह से सात जगहों पर तटबंध टूट गया है. जिसके बाद डीएम योगेन्द्र सिंह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

Dam broken due to flood in Sakri river in Nalanda
Dam broken due to flood in Sakri river in Nalanda
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:20 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में अचानक आई बाढ़ (Nalanda Flood) के कारण छह से सात जगहों पर तटबंध टूट (Embankment Broken) गया है. जिले में सकरी नदी (Sakri River) उफान पर है. जिसके कारण गिरियक, कतरीसराय, बिंद, बिहारशरीफ और रहुई सहित कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो गया. डीएम ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें - कोसी तटबंध के बाढ़ पीड़ितों ने सड़क किया जाम, शीघ्र राहत मुहैया कराने की कर रहे थे मांग

बता दें कि कतरीसराय में सकरी नदी में अचानक आये उफान के बाद प्रखंड के पटोरिया और कटौना गांव के समीप छह-सात जगहों पर तटबंध टुट गया है. वहीं, गिरियक के राजपुर गांव के समीप तटबंध टूट गया. जिसके कारण कई गांवों में स्थिति विकट हो गई है.

वहीं, नदियों में आए उफान के बाद पटोरिया गांव जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. जिसके कारण गांव में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. तटबंध टूटने से लगभग सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

डीएम योगेन्द्र सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए कतरीसराय पहुंचे. जहां उन्होंने पटोरिया और कटौना गांव के समीप टुटे हुये बांध का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को राहत कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही कृषि पदाधिकारियों को किसानों के फसल क्षति का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए सके. वहीं, बीडीओ किरण कुमारी के प्रखंड मुख्यालय में मौजूद नहीं रहने पर डीएम ने बीडीओ पर सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें - इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर के निकट धंसान जारी, रेस्टोरेशन कार्य जारी

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में अचानक आई बाढ़ (Nalanda Flood) के कारण छह से सात जगहों पर तटबंध टूट (Embankment Broken) गया है. जिले में सकरी नदी (Sakri River) उफान पर है. जिसके कारण गिरियक, कतरीसराय, बिंद, बिहारशरीफ और रहुई सहित कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह जलमग्न हो गया. डीएम ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें - कोसी तटबंध के बाढ़ पीड़ितों ने सड़क किया जाम, शीघ्र राहत मुहैया कराने की कर रहे थे मांग

बता दें कि कतरीसराय में सकरी नदी में अचानक आये उफान के बाद प्रखंड के पटोरिया और कटौना गांव के समीप छह-सात जगहों पर तटबंध टुट गया है. वहीं, गिरियक के राजपुर गांव के समीप तटबंध टूट गया. जिसके कारण कई गांवों में स्थिति विकट हो गई है.

वहीं, नदियों में आए उफान के बाद पटोरिया गांव जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. जिसके कारण गांव में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. तटबंध टूटने से लगभग सैकड़ों एकड़ में लगे धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

डीएम योगेन्द्र सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए कतरीसराय पहुंचे. जहां उन्होंने पटोरिया और कटौना गांव के समीप टुटे हुये बांध का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को राहत कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही कृषि पदाधिकारियों को किसानों के फसल क्षति का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. ताकि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए सके. वहीं, बीडीओ किरण कुमारी के प्रखंड मुख्यालय में मौजूद नहीं रहने पर डीएम ने बीडीओ पर सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें - इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध पर वीरनगर के निकट धंसान जारी, रेस्टोरेशन कार्य जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.