नालंदा : बिहार के नालंदा में युवक की हत्या कर दी गयी है. नृशंस तरीके से युवक की जान ली गयी है. सिर और प्राइवेट पार्ट पर लोहे के धारदार हथियार से प्रहार किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - Nalanda Crime : अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद, लाश को देख लोगों में सनसनी
नालंदा में प्राइवेट पार्ट पर हमला कर हत्या : मृतक की शिनाख्त विश्वनाथ मिस्त्री के रूप में हुई है. विश्वनाथ पिछले 5 सालों से बिहार शरीफ स्थित शिवपूरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. मृतक के भाई ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि 3 लाख रुपये के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है.
''मेरा भाई अपने साले सुधीर कुमार को पढ़ाई के लिए तीन लाख रुपया दिया था. इसके बाद से वह रुपया नहीं लौटा रहा था. 1 साल से जीजा और साले में विवाद चल रहा था. इसी वजह से मेरे भाई की हत्या कर दी गयी है.''- विकास कुमार, मृतक का भाई
3 लोगों के ऊपर हत्या का आरोप : नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोप है कि बीती रात विवाद बढ़ा. उसी विवाद में साला अपनी पत्नी, भाभी और सरहज के साथ मिलकर धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष के 3 लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.
''पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.''- दीपक कुमार, थानाध्यक्ष, लहेरी