नालंदा: बिहार के नालंदा में फायरिंग का मामला सामना आया है. जहां बाइक से बकरी के दब जाने से दो पक्षों में विवाद हो गया. उसके बाद एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी. गोली युवक के कंधे में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना सारे थाना क्षेत्र के पेंदी गांव की है.
ये भी पढ़ें: बिहारशरीफ में अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
नालंदा में युवक को मारी गोली: घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक साल पूर्व गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. उसी वजह से युवक जब अहले सुबह शौच के लिए घर से निकला तो पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने युवक को रोककर मारपीट करने लगा. जिसके बाद हो हल्ला सुनकर जब परिजन दौड़े तो देखा कि कुछ बदमाश मारपीट करते हुए उसे गोली मारकर भाग गये.
घायल युवक हायर सेंटर रेफर: आनन फानन में परिजनों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जहां से युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया. यहां भी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय मुकेश कुमार पिता चंद्रमौली राम के रूप में की गई है.
"मामला बाइक से जाने के दौरान घायल युवक की बाइक से बकरी दब गई. बकरी रास्ते में बंधी थी. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ा तो आरोपी युवक ने गोली चला दी. जिससे युवक के कंधे पर लग गई और वह घायल हो गया. फिल्हाल दोनों पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है." -सरमेरा थानाध्यक्ष