नालंदा : बिहार के नालंदा स्थित विम्स पावापुरी में पारा मेडिकल की छात्रा से छेड़खानी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरे सहयोगी छात्र कॉलेज परिसर में धरना पर बैठ गए हैं. नाराज छात्र-छात्रा एचओडी सहित 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. वहीं, घटना के संबंध में पावापुरी सहायक थाना की प्रभारी अनिता कुमारी ने पीड़ित छात्रा की शिकायत दर्ज कर जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही हैं.
चार शिक्षकों पर लगा है आरोप : छात्राओं ने एनिस्थिसिया विभाग के एचओडी सहित चार शिक्षकों पर आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि बुधवार को प्रायौगिक और मौखिक परीक्षा के दौरान शाम साढ़े 4 बजे डिपार्टमेंट से कॉल आया कि आप सभी को एचओडी सर बुला रहे हैं. नहीं आने पर फेल कर दिया जाएगा. इसी को लेकर जब छात्र पहुंचे तो बारी बारी से सभी को बुलाकर नंबर बढ़ाया और उसी दौरान एक छात्रा को कहा कि सर तुम्हें खुश किए हैं. तुम भी सर को खुश करोगी.
"प्रैक्टिकल की परीक्षा के बाद शाम में सर ने अकेले एक कमरे में बुलाया. उन्होंने कहा कि तुम्हें पास होना है तो मेरा भी एक काम करना होगा. इसके बाद मुझे बाथरूम की तरफ चलने को कहें. जब मैंने कहा कि मुझको पास नहीं होना है तो जबरदस्ती मुझको पकड़ लिए और बाथरूम की तरफ ले जाने लगे. तब मैं रोने लगी तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया." -पीड़ित छात्रा
प्रैक्टिकल में नंबर देने के बहाने छेड़खानी की कोशिश : एक छात्रा का आरोप है कि जब हमने सर से आशीर्वाद लिया, तो उतने में ही उन्होंने मुझे अलग कमरे में ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगें. इसके बाद छात्रा ने इस घटना की जानकारी सहयोगी छात्र-छात्राओं को दी. जिसके बाद विम्स के डायरेक्टर को भी इसकी शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा महिला थाने पहुंची. तब जाकर मामला दर्ज हुआ और जांच चल रही है.
"विम्स की एक छात्रा ने एचओडी सहित चार शिक्षकों के खिलाफ परीक्षा पास करने के नाम पर छेड़खानी और अभद्रता का प्रयास करने का आरोप लगाया है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर परीक्षा पास नहीं करने का आरोप भी लगाया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है."- अनिता कुमारी, पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष, नालंदा
ये भी पढ़ें : पावापुरी मेडिकल कॉलेज की पारा मेडिकल की छात्रा से छेड़खानी, शिक्षक पर लगाया आरोप