नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र स्थित जियर गांव में शुक्रवार की रात गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आज शनिवार को उसी गांव के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime: 5000 के लिए महिला की हत्या, पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला
तीन आरोपी गिरफ्तारः बिहारशरीफ सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम कैलाश चौधरी पिता डोमन चौधरी, डोमन उर्फ़ डोमू चौधरी पिता केश्वर चौधरी, राजीव उर्फ़ बुद्धा चौधरी पिता राधे चौधरी है. तीनों अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर गांव का ही रहने वाला है.
"शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या हुई. उसकी पत्नी ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल लिया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा
कैसे हुई थी हत्याः बता दें कि शुक्रवार की रात अस्थावां थाना क्षेत्र के जियर गांव में बीच सड़क पर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. हत्यारोपियों ने पुलिस की मुखबिरी के आरोप में रजनीश सिंह (40) पिता सुमन सिंह को घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया था.
पुलिर कर रही छापेमारीः घटना के बाद मृतक की पत्नी ने थाना में 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.