नालंदा: बिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र शहजादपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी. फायरिंग में एक शख्स के हाथ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के जानकारी मिलने के बाद भी घटनास्थल पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी नहीं पहुंचे. इतने में दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. घायल युवक की पहचान सूरज यादव के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें: नालंदा में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, VIDEO वायरल
कब्जा जमाने के लिए कर रहे थे बाउंड्री वॉल: घटना के संबंध में पीड़ित सुदर्शन यादव ने बताया कि जमीन पर एक पक्ष के लोग कब्जा करने की नियत से बाउंड्री वॉल करा कर घेर रहा था. जब इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैंने इसकी सूचना पहले दीपनगर थाने और सदर डीएसपी को दी. घटना की जानकारी देने के बाद भी कोई पुलिस के आलाधिकारी नहीं पहुंचे. हमलोग मौके पर पहुंचकर जब इसका विरोध किया तो दनादन फायरिंग कर दी. जिससे दहशत फैल गई. मौके पर अफरातफरी मच गई.
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका: विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड फायरिंग से पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया उठा. जिससे गांव में भी दहशत फैल गई. दरअसल बाउंड्री वॉल कर रहे दूसरे पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड गोलियां चलाया. जिसमें सूरज यादव (48) पिता बिरजू यादव को हाथ में गोली लगी. हाथ में गोली लगने के बाद आनन फानन में अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
"जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली है. मारपीट में एक युवक के हाथ में गोली लगने की सूचना है. हम जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करेंगे."- संजय कुमार जायसवाल, दीपनगर थानाध्यक्ष