नालंदा: बिहार के नालंदा में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के जानकी विगहा गांव का है.जहां जमीन विवाद को लेकर 30 से 40 राउंड फायरिंग हुई है. जिसमें एक व्यक्ति के सिर में गोली लगी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Nalanda Crime News: नालंदा में जमीन विवाद, गोतिया ने महिला को बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल
नालंदा में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग: घटना के संबंध में पीड़ित के चचेरे भाई ने बताया कि गांव के ही एक दबंग ने इसके जमीन को कब्जा कर लिया है. जब वह प्राइवेट अमीन से इसकी नापी करवा रहा था तो पीड़ित के जमीन का कुछ हिस्सा उसमें निकला. उसके बाद गांव के दबंग ने उसे मापी करने से रोका तो लाव लश्कर के साथ उसके साथ मारपीट करते हुए 30 से 40 राउंड गोली फायरिंग कर दी.
युवक के सिर में लगी गोली: बताया जाता है कि फायरिंग के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई. गोलीबारी के दौरान एक गोली 28 वर्षीय सुधीर कुमार पिता नरेश प्रसाद को सिर में गोली लग गई. वह अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ा. आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
"जमीन को लेकर विवाद हुआ था और उसी दौरान कई राउंड गोली चलाई गई थी. उसी दौरान सुधीर को गोली लग गई. इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है."-चचेरे भाई
"घटना की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है." - नारदमुनि, नगरनौसा थानाध्यक्ष