नालंदा : बिहार के नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. इन दिनों जमीन विवाद लोगों के लिए काल बनता जा रहा है. आए दिन जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो रहा है और इसमें लोगों के घायल होने से लेकर मौत तक हो जाती है. इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र बिहार के पातुआना मोहल्ले में 10 कट्ठा जमीन को लेकर गोतिया के बीच वर्षों से चले आ रहे विवाद में जमकर मारपीट हो गई.
जमीन विवाद में मारपीट : आज जब एक पक्ष के लोग खेत में काम कर रहे थे, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर अचानक हमला कर दिया. इसमें 5 लोग जख्मी हो गए. इनमें एक पक्ष से 4 लोग जख्मी हैं. घायलों में दो बच्ची भी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजबरण यादव के दो पुत्र पप्पू और रैठा यादव दादा की रजिस्ट्री जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहता है. जबकि दो माह पूर्व इसी को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायती हुई थी. जिसमें दोनों पक्ष राजी हो गए थे. आज अचानक एक पक्ष ने हमला कर दिया.
घायलों का चल रहा इलाज : घायलों में पातुआना मोहल्ला निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र अनुज कुमार, पत्नी सुनीता देवी और दो पुत्री मुस्कान और मौसमी कुमारी शामिल है. सभी घायलों का इलाज जारी है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि "आपस में मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है".
ये भी पढ़ें : Nalanda Crime News: नालंदा में जमीन विवाद, गोतिया ने महिला को बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल