नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद थाना परिसर में सोमवार को कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. इसमें अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि की उपस्थिति में 55 लोगों ने बेल बॉन्ड भरा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बिंद थाना क्षेत्र में अभी तक 2 लोगों पर सीसीए और 185 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है. इसमें 55 लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई है.
चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कैंप कोर्ट का आयोजन
विधानसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिंद थाना क्षेत्र के लोगों पर लगे धारा-107 में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. मौके पर एसआई चुन्नू पासवान मौजूद रहे.