नालंदा: जिले में बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है. इस केंद्र में महिलाएं नि:शुल्क परामर्श ले सकेंगी. इस दौरान कई अधिकारी उपस्थित रहे.
सितंबर माह पोषण माह
इस मौके पर सीडीपीओ दर्शना कुमारी ने बताया कि सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान आंगनबाड़ी के माध्यम से कुपोषण दर को कम करने का प्रयास किया जाता है.
महिलाओं को दी जाएगी नि:शुल्क सेवा
इस वर्ष बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है. इस केंद्र के शुरू होने से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी. इससे कोई भी महिला केंद्र में आकर नि:शुल्क परामर्श ले सकेगी. प्रवेशिका के माध्यम से लोगों को परामर्श दिया जाएगा. इस मौके पर बीडीओ सूरज कुमार, मोहम्मद राशिद खलील और केयर इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहें.