नालंदा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. धीरे-धीरे अब सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना की दस्तक देखने को मिल रही है. नालंदा के डाकघर और बैंक की मुख्य शाखा में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद दोनों कार्यालयों को बंद कर दिया गया है.
कोरोना के कारण कार्यालयों के बंद होने पर सरकारी कामकाज पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को बिहारशरीफ के प्रधान डाकघर और भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को बंद कर दिया गया. इन दोनों कार्यालयों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया.
प्रबंधन ने चिपकाया नोटिस
भारतीय स्टेट बैंक नईसराय की मुख्य शाखा है. जहां प्रतिदिन बड़ा ट्रांजैक्शन होता रहता है. बता दें कि बैंक में कार्यरत्त एक 38 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद बैंक को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. बैंक के मुख्य द्वार पर प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित नोटिस भी लगा दिया गया है.
2 दिनों के लिए डाकघर बंद
वहीं, बिहारशरीफ के प्रधान डाकघर में भी कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के पाए जाने के बाद डाकघर को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. डाकघर के मुख्य दरवाजे पर बन्द की सूचना को चस्पा दिया गया. मालूम हो कि इससे पहले बिहार शरीफ के पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इन बैंकों को भी बंद किया गया था.