ETV Bharat / state

'जहरीली शराब से मौत के लिए सरकार जिम्मेदार', कांग्रेस ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा - अवैध रूप से बने मकानों को नोटिस

नालंदा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जिस तरह से बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) हो रही है, वह पूरी तरह से राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाती है. लिहाजा मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा
कांग्रेस ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 4:32 PM IST

नालंदा: बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) का सिलसिला जारी है. विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा (Congress Demands Nitish Kumar Resignation) है. नालंदा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक हर जिले में जहरीली शराब पीने से लोग जान गंवा रहे हैं, वैसे में सीएम और डिप्टी सीएम को अपना पद छोड़ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'शराबबंदी पर CM को अडिग रहना चाहिए, जहरीली शराब से मौत मामले में होगी सख्ती'

नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार ने छोटी पहाड़ी जहरीली शराब कांड मामले में बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सरकार गरीबों पर जुल्म ढा रही है, जिसके लिए कांग्रेस आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शराब से मौतें हो रही हैं. ऐसे परिवेश में सीएम और डिप्टी सीएम दोनों से इस्तीफे की मांग करता हूं. अगर गरीबों के ऊपर जुल्म ढाना बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी.

कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों बिहार शरीफ के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकानों को नोटिस (Action of District Administration in Nalanda) देने के नाम पर न केवल शराब के कारोबार में लगे लोगों के घरों पर नोटिस चिपकाया है, बल्कि आसपास के निर्दोष लोगों के भी घरों पर नोटिस चिपका दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा कर नक्सलियों की तरह व्यवहार कर रही है, क्योंकि नक्सलियों के द्वारा भी इसी तरह से लोगों के घरों पर पर्चा चिपका कर डराने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: नालंदा शराब कांड के बाद जागा प्रशासन.. अवैध मकानों पर चस्पा किया नोटिस.. नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार में जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) का सिलसिला जारी है. विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. मुख्यमंत्री को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा (Congress Demands Nitish Kumar Resignation) है. नालंदा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक हर जिले में जहरीली शराब पीने से लोग जान गंवा रहे हैं, वैसे में सीएम और डिप्टी सीएम को अपना पद छोड़ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'शराबबंदी पर CM को अडिग रहना चाहिए, जहरीली शराब से मौत मामले में होगी सख्ती'

नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार ने छोटी पहाड़ी जहरीली शराब कांड मामले में बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सरकार गरीबों पर जुल्म ढा रही है, जिसके लिए कांग्रेस आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में शराब से मौतें हो रही हैं. ऐसे परिवेश में सीएम और डिप्टी सीएम दोनों से इस्तीफे की मांग करता हूं. अगर गरीबों के ऊपर जुल्म ढाना बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी.

कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों बिहार शरीफ के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकानों को नोटिस (Action of District Administration in Nalanda) देने के नाम पर न केवल शराब के कारोबार में लगे लोगों के घरों पर नोटिस चिपकाया है, बल्कि आसपास के निर्दोष लोगों के भी घरों पर नोटिस चिपका दिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा कर नक्सलियों की तरह व्यवहार कर रही है, क्योंकि नक्सलियों के द्वारा भी इसी तरह से लोगों के घरों पर पर्चा चिपका कर डराने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: नालंदा शराब कांड के बाद जागा प्रशासन.. अवैध मकानों पर चस्पा किया नोटिस.. नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.