नालंदा: जिले में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी आए और लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों से कहा कि गुरु नानक देव के जीवन से सबको सबक लेना चाहिए और सभी को प्रेम पूर्वक रहना चाहिए.
'गुरु नानक जैसे जीवन जीना सीखें सभी'
जिले के राजगीर में पहली बार गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार भी गुरुद्वारा शीतल कुंड में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने दर्शन के बाद लोगों से कहा कि हमें जीवन में अंहकार को छोड़कर जीना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें केवल और केवल प्रेम पूर्वक रहना होगा. तभी समाज में झगड़ा, मार-पीट सब खत्म हो सकेगा.
लोगों को सीएम ने परोसा लंगर
सीएम ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि तनाव मुक्त रहकर अपने कर्म को करते रहिए आपको सफलता जरूर मिलेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में बनाए गए टेंट सिटी भी पहुंचे. जहां आयोजित किए जा रहे लंगर का उन्होंने जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने लोगों के बीच लंगर परोसा.