नालंदा: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों अपने पुराने संसदीय क्षेत्र नालंदा में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिल रहे हैं. जनसंवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के सोहडीह गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने जैविक खेती कर रहे किसान राकेश कुमार समेत अन्य किसानों से मिलकर खेती का जायजा लिया. वहीं, सीएम के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे.
ये भी पढ़ें: नालंदा में CM नीतीश की जनसंवाद यात्रा, रहुई में लोगों से बोले- 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता..'
बिहारशरीफ में CM का जनसंवाद कार्यक्रम: वहीं, किसानों से मुलाकात के बाद सीएम का काफिला बिहार शरीफ के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा. जहां पहले से कड़ी धूप में सड़कों पर मौजूद कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलकर सीएम ने उनकी शिकायतें सुनी. इस दौरान गढ़पर बीजेपी नेता अविनाश मुखिया, आशानगर में जदयू युवा नेता सोनू कुशवाहा और जदयू नेता भवानी सिंह ने सीएम का भव्य स्वागत किया. वहीं, भोजपुर से पहुंचे लोहार विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने लोहार जाति के साथ न्याय करने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा.
सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम: कार्यकर्ताओं से मिलकर सीएम नीतीश ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही अब तक सूबे की सेवा करने का मौका मिला है. आप सभी जानते हैं कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. वहीं, इस पहले सीएम के कार्यक्रम के दौरान दो जगहों पर सुरक्षा में चूक होने के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया था. कार्यक्रम के दौरान जवान काफी मुस्तैद दिखे. साथ ही इस दौरान मीडिया को भी दूर रखा गया था. सीएम बिहारशरीफ टाउन का भ्रमण कर पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार के यहां लंच कर वापस पटना लौट गए.
ये भी पढ़ें: नालंदा के लोगों से बोले CM नीतीश- 'आपके साथ के कारण ही आज कर रहा हूं बिहार की सेवा'
सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा: बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. सीएम नीतीश अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों में जा रहे हैं. उनके दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला. बिहारशरीफ में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने लोगों से फीड बैक भी लिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP