ETV Bharat / state

Nalanda stone pelting: मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प, रोड़ेबाजी व तलवारबाजी में 4 जख्मी - ETV bharat news

नालंदा में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. गाना बजाने और डांस करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर रोड़ेबाजी और तलवारबाजी हुई. घटना में चार लोग जख्मी हो गए. एक की हालत नाजुक है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है.

नालंदा में दो गुटों में झड़प
नालंदा में दो गुटों में झड़प
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:51 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों (Clash during idol immersion in Nalanda) में जमकर रोड़ेबाजी और तलवारबाजी हुई है. पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि विसर्जन के दौरान गाना बजाने और डांस करने को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था. इसके बाद विवाद इतना बड़ा हो गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इस घटना में लगभग चार लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति को तलवार लगने से जख्मी हो गया है. घटना नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र हेगनपुरा गांव की है.

ये भी पढ़ें : Nalanda Crime News: अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

चार लोग घायल: इस घटना में करीब 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिसमें एक की हालात नाजुक बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हेगनपुरा गांव के कुछ लड़के मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष की ओर से रोड़ेबाजी, चाकूबाजी और फायरिंग भी की गई.

"दो पक्षों में विवाद हुआ है. जिसकी सूचना पर पहुंचे हैं. अभी मामला शांत हो गया है. हालात को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मामले की जांच की जा रही है." -शिबली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

"कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे और गाना बजाकर जा रहे थे. इसी बीच में लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इसी क्रम में हम अपने घर में थे उसी दौरान सूचना मिली तो छुड़ाने के लिए पहुंचे. जहां कुछ लोग तलवार और चाकू से वार कर दिया जिसे जख्मी हो गए हैं." -गुड्डू कुमार, जख्मी

30 मिनट तक मचा रहा बवाल: घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया. करीब आधा घंटा तक यह इलाका पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ है. हालात को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों (Clash during idol immersion in Nalanda) में जमकर रोड़ेबाजी और तलवारबाजी हुई है. पत्थरबाजी में चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि विसर्जन के दौरान गाना बजाने और डांस करने को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था. इसके बाद विवाद इतना बड़ा हो गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इस घटना में लगभग चार लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति को तलवार लगने से जख्मी हो गया है. घटना नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र हेगनपुरा गांव की है.

ये भी पढ़ें : Nalanda Crime News: अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

चार लोग घायल: इस घटना में करीब 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिसमें एक की हालात नाजुक बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हेगनपुरा गांव के कुछ लड़के मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष की ओर से रोड़ेबाजी, चाकूबाजी और फायरिंग भी की गई.

"दो पक्षों में विवाद हुआ है. जिसकी सूचना पर पहुंचे हैं. अभी मामला शांत हो गया है. हालात को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मामले की जांच की जा रही है." -शिबली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

"कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे और गाना बजाकर जा रहे थे. इसी बीच में लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इसी क्रम में हम अपने घर में थे उसी दौरान सूचना मिली तो छुड़ाने के लिए पहुंचे. जहां कुछ लोग तलवार और चाकू से वार कर दिया जिसे जख्मी हो गए हैं." -गुड्डू कुमार, जख्मी

30 मिनट तक मचा रहा बवाल: घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया. करीब आधा घंटा तक यह इलाका पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ है. हालात को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.