नालंदा: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2021 ) पूरे जिले में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बुधवार की शाम ढलते ही भगवान भास्कर को अर्घ्य (Arghya to Lord Bhaskar) देने के लिए छठ व्रतियों का हुजूम घरों से निकलकर मोरा तालाब के छठ घाट पर पहुंच गया. जहां छठ व्रतियों ने स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना कर अर्घ्य दिया और अपने परिवार के सलामती की दुआ मांगी. सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
ये भी पढ़ें- छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व
नालंदा के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ व्रतियों के सहूलियत के लिए प्रशासन के द्वारा छठ घाट के चारों तरफ बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई और जगह-जगह सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है. सड़क जाम न हो इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी. इस बार मोरा तालाब पर बने छठ घाट पर कोविड जांच की भी व्यवस्था की गई. इस दौरान सभी छठ वर्ती सिर पर दउरा लेकर छठ घाट पहुंचे.
छठ पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस ने सभी छठ घाटों का सुरक्षा की दृष्टिकोण से जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है. छठ पूजा में घाट पर आए हुए छठ व्रतियों को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:छठ में चढ़ने वाले इन प्रसादों का है खास महत्व, मईया होती हैं प्रसन्न