नालंदा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी व उनके परिजन परीक्षा केंद्र से नजदीक स्टेशन, हाल्ट या बस पड़ाव पर रुके हुए हैं. इनमें हजारों अभ्यर्थी नालंदा पहुंचे और बिहारशरीफ में परीक्षा खत्म होने के बाद जंक्शन पर ठहरे हुए हैं. जहां अभ्यर्थियों को काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Exam 2023 : शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आज भाषा का पेपर, दो पालियों में होगा आयोजन
बिहारशरीफ में छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर गुजारी रात : सुबह से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण परीक्षार्थी और उनके अभिवावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरे दिन शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान रहे. जो लोग पहले से होटल में कमरा बुक कराया, उन्हें तो रहने का जगह मिल गयी, लेकिन हजारो लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपना कमरा होटल में बुक नहीं कराया था. उन लोगों को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर रात गुजरना पड़ा. जिसके कारण लड़की परीक्षार्थी को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
रेलवे स्टेशन से लेकर एग्जाम सेंटर तक खचाखच भीड़ : कुछ लोगों को तो रेलवे स्टेशन का छत मिल गया, मगर ज्यादातर छात्रों ने स्टेशन की सीढ़ी पर रात गुजारे. जो लोग प्लेटफार्म पर थे, उनकी भी मुसीबत कम नहीं हुई. बारिश होने के कारण पानी टपकता रहा लेकिन अभ्यर्थी इसके बावजुद डटे रहे. क्योंकि इसके अलावे रात गुजारने की कोई और जगह नहीं थी. यूपी से आए परीक्षार्थी का कहना है कि सरकार ने परीक्षा लेने का फैसला तो कर लिया, मगर व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया. जिसका परिणाम हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है. बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशन की व्यवस्था बद से बदत्तर है.
"व्यवस्था यहां ठीक है, लेकिन थोड़ी कमी है. हम होटल में रहने के लिए गए, लेकिन कहीं भी रूम खाली नहीं मिला. अभी स्टेशन पर रूके हुए हैं."- अंजली भारती, अभ्यर्थी
"यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है. सुबह से बारिश हो रही है. बारिश में भींगने के बाद बैठना पड़ा. रात यहीं गुजारनी है. कल सुबह एग्जाम सेंटर पर जाना है. सरकार चाहती तो एक दिन में परीक्षा हो जाता." स्वेता रानी, पटना से आई अभ्यर्थी
"हमलोग आए हैं टीचर एग्जाम का पेपर देने. बारिश हो रही है. चारों तरफ माहौल देख लिजिए, कहां रहेंगे. न खाने की व्यवस्था है न पीने की व्यवस्था है. हम गाजीपुर उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं. मुख्यमंत्री का गृह जिला ऐसा है, व्यवस्था देख लीजिए'.. "- सतीश चंद्र, यूपी से आए अभ्यर्थी